Aapka Rajasthan

वोटर तय करेंगे हम विधानसभा चुनाव में कितनी सीट जीतेंगे: हुमायूं कबीर

कोलकाता, 7 जनवरी (आईएएनएस)। जनता उन्नयन पार्टी (जेयूपी) के चेयरमैन हुमायूं कबीर ने बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जनता मालिक होती है और जिसके साथ जनता का प्रेम होगा वह जीत हासिल करेगा।
 
वोटर तय करेंगे हम विधानसभा चुनाव में कितनी सीट जीतेंगे: हुमायूं कबीर

कोलकाता, 7 जनवरी (आईएएनएस)। जनता उन्नयन पार्टी (जेयूपी) के चेयरमैन हुमायूं कबीर ने बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जनता मालिक होती है और जिसके साथ जनता का प्रेम होगा वह जीत हासिल करेगा।

हुमायूं कबीर का यह बयान उस वक्त आया है, जब टीएमसी की ओर से दावा किया जा रहा है कि पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। वहीं, भाजपा नेताओं ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और इस चुनाव में परिवर्तन होगा। भाजपा की सरकार बनेगी।

कोलकाता में हुमायूं कबीर से जब यह पूछा गया कि आप विधानसभा चुनाव में कितनी सीट जीतने का अनुमान लगा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यह कहना अभी बहुत जल्दी होगा। अभी कैसे अनुमान लगा सकते हैं कि चुनाव में हमारी पार्टी कितनी सीट जीतेगी?

उन्होंने कहा कि एक फरवरी को कोलकाता में एक बड़ी रैली का आयोजन होने जा रहा है। इस रैली के बाद चीजें सारी स्पष्ट हो जाएंगी। हुमायूं कबीर ने कहा कि इस रैली के बाद तय कर लिया जाएगा कि हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं।

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव के दौरान हम जनता के बीच जाएंगे। उनकी समस्याओं को उठाने का प्रयास करेंगे। राज्य सरकार में हुए घोटाले से जो आम लोगों को परेशानी हुई है, उसे सुनेंगे और उठाएंगे। जनता आखिर में तय करेगी कि उन्हें किसके साथ जाना है।

भाजपा नेता कौस्तव बागची के बयान पर हुमायूं कबीर ने कहा कि उनके बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। वह क्या बोल रहे हैं, अच्छा होगा कि उनसे जवाब लिया जाए। बंगाल में रहने वाले सभी लोग साथ चलते हैं। यहां रहने वाले लोगों का सभी दुकानों पर जाने का हक है। कौन क्या खरीदना चाहता है, क्या नहीं खरीदना चाहता है, इसके लिए कोई बाध्य नहीं कर सकता है। आम व्यक्ति को अपनी सुविधा के अनुसार यह हक है कि वह दुकानों से कुछ भी खरीद सकता है।

दूसरी ओर बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर हुमायूं कबीर की जनता उन्नयन पार्टी की पहली जनसभा रानीनगर विधानसभा क्षेत्र के पहाड़पुर इलाके में हुई। इस दौरान इलाके में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में मुर्शिदाबाद जनता उन्नयन पार्टी के युवा अध्यक्ष अहमद इम्तियाज कबीर और ब्लॉक लेवल के कई पार्टी नेता शामिल हुए।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी