Aapka Rajasthan

विपक्षी दलों के विशेष सत्र की मांग का कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने किया समर्थन

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष संसद सत्र की मांग पर कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने समर्थन जताया है। कांग्रेस सांसद अमर सिंह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत गठित सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि बेशक संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।
 
विपक्षी दलों के विशेष सत्र की मांग का कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने किया समर्थन

नई दिल्‍ली, 11 जून (आईएएनएस)। ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष संसद सत्र की मांग पर कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने समर्थन जताया है। कांग्रेस सांसद अमर सिंह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत गठित सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का हिस्सा थे। उन्‍होंने कहा कि बेशक संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।

उन्‍होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि इसमें संदेह की क्या बात है? 1962 में नेता प्रतिपक्ष ने नेहरू से विशेष सत्र की मांग की थी। इस पर तुरंत जवाहर लाल नेहरू ने सत्र बुलाया था। यह सरकार नार्मल सत्र में चर्चा करना चाहती है तो इनकी मर्जी है। आज तक कभी भी 47 दिन पहले किसी पार्लियामेंट सेशन की नोटिफिकेशन हुई थी। डेमोक्रेसी में जो चर्चा होती है, उसको तो रोका नहीं जा सकता है।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्‍तान पर किए गए हमले को लेकर विपक्ष लगातार विशेष सत्र बुलाने की मांग करता रहा है। विपक्षी दलों ने इसको लेकर कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बारे में उन्‍होंने कहा कि फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्‍लैंड, बेल्जियम और जर्मनी गए थे। सारे मुल्‍क और संस्‍थाओं से मिलने के बाद हमने यह बताया कि पाकिस्‍तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता है। पहलगाम से पहले भी पाकिस्‍तान ने भारत में आतंकियों को भेजकर हमले करवाए हैं। हमने इस बात को भी बताया कि कुख्‍यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को भी पाकिस्‍तान ने शरण दे रखी थी। हम लोगों की बातों से सारा देश एक स्‍वर में सहम‍त हुआ है और भारत के साथ हम सभी आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।

उल्‍लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने और आंतक को लेकर पाकिस्‍तान को बेनकाब करने के उद्देश्‍य से 7 सर्वदलीय प्रतिनिध‍िमंडल को कई देशों की यात्रा पर भेजना का केंद्र सरकार ने फैसला किया था। इन प्रतिनिध‍िमंडलों ने अपनी यात्रा के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति को स्‍पष्‍ट किया और वहां से सकारात्‍मक परिणाम मिले। आतंक के खिलाफ इन देशों ने एक स्‍वर में भारत के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इन 7 प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सभी दलों के सांसदों के साथ-साथ पूर्व सांसद और अनुभवी राजनयिकों से मुलाकात की। इन सभी ने अपने-अपने दौरे के अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार उन्होंने विभिन्न राष्ट्रों में भारत के दृष्टिकोण और मूल्यों को मजबूती से प्रस्तुत किया।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी