विकसित भारत के लिए देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत होना जरूरी : दिलीप जायसवाल
पटना, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से अग्रसर है। बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को उनके बयान का समर्थन किया।
दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री ने पूरे देश को साफ संदेश दिया है, 'लोकल के लिए वोकल।' स्वदेशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके हम देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। दुनिया भारत की आर्थिक तरक्की देख रही है, और लक्ष्य यह है कि दो साल के अंदर भारत आर्थिक ताकत के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ जाएगा। दुनिया भर के देशों और अर्थव्यवस्थाओं को देखते हुए यह एक बड़ी उपलब्धि है। पहले हम ग्यारहवें या दसवें नंबर पर थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री तीसरे स्थान पर पहुंचने की बात कर रहे हैं। विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए एक मजबूत आर्थिक व्यवस्था होना बहुत जरूरी है।"
उन्होंने मनरेगा का नाम 'विकसित भारत जी-राम जी' करने पर कहा, "विपक्ष ने मनरेगा के बारे में जितनी बातें की हैं, उस पर भाजपा का स्पष्ट कहना है कि जो सरकार आती है, वो अपने हिसाब से अपनी नीतियों को तय करती है। भाजपा ने जी-राम जी की नीति लाई है और काम के दिन 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दिए हैं। इसमें किसी को विरोध नहीं करना चाहिए।"
जायसवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह के हिंदू को सर्वश्रेष्ठ धर्म बताने और मुस्लिम समाज से नदी किनारे पूजा करने और सूर्यनमस्कार करने की अपील पर कहा, "हमारा शरीर पंचतत्व से मिलकर बना है। पंचतत्व को ही भगवान कहते हैं। भ-भूमि, ग-गगन, व-वायु, अ-अनल और न-नीर ही प्रकृति के पंचतत्व हैं, जिनकी पूजा करनी चाहिए, क्योंकि इसी से हमें सबकुछ मिलता है। अगर मुस्लिम भाई इसकी पूजा नहीं कर सकते तो कम से कम इसका सम्मान करें। प्रकृति के प्रति वे सम्मान करें।"
--आईएएनएस
एससीएच/एएस
