Aapka Rajasthan

'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में शामिल 3 हजार युवाओं की केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने की सराहना

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली स्थित 'भारत मंडपम' में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शनिवार को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे और एनएसए अजीत डोभाल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
 
'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में शामिल 3 हजार युवाओं की केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने की सराहना

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली स्थित 'भारत मंडपम' में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शनिवार को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे और एनएसए अजीत डोभाल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता में 50 लाख से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया है।

उन्होंने बताया कि 50 लाख युवाओं में से मैरिट में आने वाले तीन लाख युवाओं ने 'विकसित भारत' के लिए निबंध लिखे, जिनकी विद्वान प्रोफेसरों ने जांच की। दोबारा मैरिट के बाद 30 हजार युवा चुनकर आए, जिन्हें स्टेट चैंपियनशिप में स्टेट लेवल पर प्रिजेंटेशन के लिए बुलाया गया। एक्सपर्ट के सामने प्रिजेंटेशन हुई। इस प्रक्रिया के बाद तीन हजार युवा सामने आए, जो 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' का हिस्सा हैं।

कार्यक्रम के दौरान मनसुख मांडविया ने 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में शामिल तीन हजार युवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "आप जैसे युवा देश का भविष्य हैं। 'विकसित भारत' के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आप पर भरोसा किया है। जब देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा था, तब 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले से 'विकसित भारत' का संकल्प लिया। पीएम मोदी ने 'पांच प्रण' के आधार पर देशवासियों को 'विकसित भारत' बनाने का रोडमैप दिया।"

प्रधानमंत्री मोदी के पांच संकल्पों को दोहराते हुए मनसुख मांडविया ने कहा कि जैसे सरकार के प्रति हमारी अपेक्षा होती है, उसी तरह देश के प्रति हर नागरिक का कर्तव्य होता है। हमें 'विकसित भारत' का राही अपने देश के युवाओं को बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत युवा देश है। हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जहां भारत को कोई भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है।

--आईएएनएस

डीसीएच/