विजय दिवस पर मनोज सिन्हा समेत कई नेताओं ने 1971 के युद्ध में शहीद जवानों को किया नमन
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। देशभर में मंगलवार का दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यही वह खास दिन है जब 1971 में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर बांग्लादेश को आजाद कराया था। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने युद्ध के दौरान ड्यूटी पर अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के हवाले से उनके कार्यालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, "विजय दिवस पर मैं 1971 के युद्ध के बहादुर नायकों और शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके सर्वोच्च बलिदान, शानदार वीरता और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण ने भारत को निर्णायक जीत दिलाई। देश उनकी सेवा और बलिदान के लिए हमेशा उनका आभारी रहेगा।"
जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी के हवाले से उनके कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया, "गहरे सम्मान और कृतज्ञता के साथ हम विजय दिवस पर 1971 में भारत की निर्णायक जीत में हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।"
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा, "1971 के युद्ध में अपने अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान से ऐतिहासिक विजय का गौरवशाली अध्याय लिखने वाले मां भारती के वीर सैनिकों को शत-शत नमन।"
1971 के युद्ध में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान पर एक ऐतिहासिक विजय हासिल की थी। इस युद्ध में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। इस जीत ने दक्षिण एशिया का नया नक्शा भी बनाया और एक नए राष्ट्र यानी बांग्लादेश को जन्म दिया। विजय दिवस के रूप में आज पूरा देश उस दिन को याद कर रहा है।
भारत हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाता है, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हुआ और एक नया देश बांग्लादेश बना।यह तारीख ढाका में भारतीय सेना के सामने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों के सरेंडर की भी याद दिलाती है, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा सैन्य सरेंडर था।
--आईएएनएस
पीएसके/वीसी
