Aapka Rajasthan

विदेशी सरजमीं पर भारतीय डेफ टीम का जलवा, दुबई के खिलाफ टी20 सीरीज में 'क्लीन स्वीप'

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) टीम ने शनिवार को शारजाह के डीसीएस यू सेलेक्ट्स एरीना में इनक्लूसिव वॉरियर्स डेफ दुबई (आईडब्ल्यूडीडी) टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से 'क्लीन स्वीप' किया।
 
विदेशी सरजमीं पर भारतीय डेफ टीम का जलवा, दुबई के खिलाफ टी20 सीरीज में 'क्लीन स्वीप'

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) टीम ने शनिवार को शारजाह के डीसीएस यू सेलेक्ट्स एरीना में इनक्लूसिव वॉरियर्स डेफ दुबई (आईडब्ल्यूडीडी) टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से 'क्लीन स्वीप' किया।

तीन मुकाबलों की ये सीरीज 11 दिसंबर को शुरू हुई थी। पहले मुकाबले में आईडीसीए ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके बाद आईडब्ल्यूडीडी की टीम को 17.2 ओवरों में महज 123 रन पर समेटकर आईडीसीए ने 89 रन से जीत दर्ज की।

अगले मुकाबले में आईडीसीए ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच को आईडीसीए ने 63 रन से जीता।

आईडीसीए के संतोष कुमार महापात्रा सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए, वहीं वीरेंद्र सिंह तीसरे मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे। इसके साथ ही उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' और 'सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज' का अवॉर्ड भी दिया गया। इस बीच, 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' का अवॉर्ड संतोष कुमार महापात्रा को मिला। वैभव परांजपे 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' चुने गए।

टीम को बधाई देते हुए विलू पूनावाला फाउंडेशन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ जसविंदर नारंग ने कहा, "मैं सभी क्रिकेटर्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। खेल के प्रति आपका दृढ़ संकल्प और जुनून सच में प्रेरणादायक है। हमें इस यात्रा में आपका साथ देने पर गर्व है। हम विलू पूनावाला फाउंडेशन में अपने सभी आईडीसीए एथलीट्स को सशक्त बनाने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें आईडीसीए के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, जो हमारी दूरदर्शिता को साझा करते हैं और एक अधिक समावेशी समाज बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं।"

अल फुताइम ग्रुप के जनरल मैनेजर और ग्रुप हेड, स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप अमित कादियान ने कहा, "मुझे टीम पर और जिस तरह से उन्होंने आईडीसीए की ओर से आयोजित सीरीज खेली, उस पर बहुत गर्व है। टीम हमेशा बेहतर करने की कोशिश करती है। पिछले कुछ दिनों में हमारे प्रदर्शन ने उस प्रयास को दिखाया है जो हमने वहां तक ​​पहुंचने के लिए किया है। मैं एक बार फिर टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। दोस्ताना मुकाबले टीमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाते हैं।"

इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, "आईडीसीए को इस टीम पर बहुत गर्व है, उन्होंने आईडब्ल्यूडीडी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उनका प्रदर्शन दिखाता है कि खिलाड़ी क्रिकेट और जिस देश का वे प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके प्रति कितने समर्पित हैं। मैं आईडीसीए के सभी पार्टनर्स और स्पॉन्सर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है।"

--आईएएनएस

आरएसजी