Aapka Rajasthan

वंदे मातरम को हमें सम्मान देना चाहिए: डी राजा

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। भाकपा महासचिव डी. राजा ने सोमवार को वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए भाषण पर प्रतिक्रिया दी।
 
वंदे मातरम को हमें सम्मान देना चाहिए: डी राजा

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। भाकपा महासचिव डी. राजा ने सोमवार को वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए भाषण पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर इसे सम्मान देना चाहिए। इसके ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया जाना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनकर ऐसा लगा कि उन्होंने इस खास मौके को भी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू पर निशाना साधने का मंच बना दिया। हम अब इस तरह की स्थिति को अपने देश में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते।

भाकपा महासचिव ने कहा कि इस खास मौके पर भी भाजपा ने कांग्रेस और पंडित नेहरू को आड़े हाथों लेकर अपनी संकुचित मानसिकता का परिचय दिया है। इस तरह की मानसिकता हमारे देश के हित के लिए नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इन लोगों का देश की आजादी में किसी भी प्रकार का योगदान नहीं रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना 1925 में हुई थी और उसी वर्ष हमारी पार्टी की भी स्थापना हुई थी। उस वक्त हमारी पार्टी देश को औपनिवेशिक शासनकाल से विमुक्त कराने की दिशा में अग्रिम पंक्ति पर लड़ रही थी। हमारी पार्टी ने देश को आजाद करने की दिशा में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था।

उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में सबसे पहले हमारी पार्टी ने पूर्ण स्वराज का नारा दिया था, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग मूकदर्शक बने रहे थे। इन लोगों ने आज तक देश की आजादी में किसी भी प्रकार का योगदान नहीं दिया। कभी भी औपनिवेशिक शासनकाल के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला और भाजपा इसी आरएसएस की राजनीतिक अनुषांगिक संगठन है। अब भाजपा के लोग आपातकाल का जिक्र करके कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। मैं एक बात बता दूं कि आपातकाल का हम लोगों ने भी विरोध किया था, लेकिन आज प्रमुख मुद्दा आपातकाल नहीं था। मैं जरा इस बारे में पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट कर देता हूं।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी