Aapka Rajasthan

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर भारतीय सेना करेगी देशव्यापी आयोजन

नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय सेना देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। इस राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक विरासत के ऐतिहासिक महत्व को सम्मान देते हुए भारतीय सेना 19 से 26 जनवरी तक देश के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सैन्य बैंड की प्रस्तुतियां देगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राष्ट्रगीत के भावनात्मक एवं राष्ट्रीय महत्व को रेखांकित करना तथा देशवासियों में देशभक्ति और एकता की भावना को और सशक्त बनाना है।
 
'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर भारतीय सेना करेगी देशव्यापी आयोजन

नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय सेना देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। इस राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक विरासत के ऐतिहासिक महत्व को सम्मान देते हुए भारतीय सेना 19 से 26 जनवरी तक देश के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सैन्य बैंड की प्रस्तुतियां देगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राष्ट्रगीत के भावनात्मक एवं राष्ट्रीय महत्व को रेखांकित करना तथा देशवासियों में देशभक्ति और एकता की भावना को और सशक्त बनाना है।

भारतीय सेना ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सैन्य कमांड क्षेत्रों व प्रमुख शहरों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर सैन्य बैंड डिस्प्ले की योजना बनाई है। इन प्रस्तुतियों का आयोजन जिन स्थानों पर होगा उनमें बिहार का पटना और गया शामिल है। यहां सैन्‍य बैंड डिस्प्ले होगा। झारखंड के रांची में सैन्य बैंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में दो स्थानों लखनऊ और प्रयागराज सैन्य बैंड की धुन लोगों को देशभक्ति का संदेश देंगी।

वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, छत्तीसगढ़ के रायपुर, ओडिशा के गोपालपुर, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी सैन्य बैंड द्वारा देशभक्ति की धुनें बजाई जाएंगी। इसके अलावा, महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई व पुणे में सेना द्वारा यह आयोजन किया जाएगा। तेलंगाना के हैदराबाद, नई दिल्ली इंडिया गेट, हिमाचल प्रदेश के शिमला, लद्दाख के कारगिल, राजस्थान के जयपुर व पश्चिम बंगाल के नैहाटी जो कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय का जन्मस्थान वहां भी यह आयोजन किया जाएगा।

भारतीय सेना ने 18 जनवरी को नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर आर्मी सिम्फनी बैंड की एक विशेष और भव्य प्रस्तुति का भी आयोजन किया है। यह कार्यक्रम आगामी राष्ट्रीय उत्सवों की शुरुआत को और यादगार बनाएगा। सेना के मुताबिक प्रत्येक बैंड प्रदर्शन की अवधि लगभग 45 मिनट होगी और ये प्रस्तुतियां दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी।

यह देशव्यापी पहल राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ का उत्सव तो है ही साथ ही भारतीय सेना द्वारा जनता के साथ जोड़ने का एक प्रेरणादायक प्रयास भी है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय सेना देश के हर कोने में राष्ट्रप्रेम, सामूहिक चेतना और सांस्कृतिक गौरव का संदेश प्रसारित करेगी।

--आईएएनएस

जीसीबी/एएसएच