उत्तराखंड: लक्ष्मण झूला पुलिस ने चरस के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
कोटद्वार, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड सरकार की तरफ से संचालित 'ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान' के अन्तर्गत शनिवार को पौड़ी गढ़वाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस क्रम में थाना लक्ष्मण झूला के थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान भीमगोडा टी पॉइंट के पास एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 172 ग्राम चरस बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना लक्ष्मण झूला पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के पीठ पुलिया (जगजीतपुर) में किराए के मकान में रहता है। उसने बताया कि वह हरिद्वार क्षेत्र की झाड़ियों से चरस इकट्ठा कर हरिद्वार व ऋषिकेश आने-जाने वाले यात्रियों एवं घाटों पर घूमने वाले व्यक्तियों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित कुमार (उम्र 35 वर्ष) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव संधावली का रहने वाला है।
वहीं, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश से दिल्ली-एनसीआर को चरस सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 1.698 किलो चरस बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों का भी पता लगाया जा सके।
यह कार्रवाई एसीपी सुनील श्रीवास्तव की कड़ी निगरानी में तैनात ईआर-1 टीम ने की। पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के पर्वतीय इलाकों से चरस लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई कर रहा था।
वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से शनिवार को जारी प्रेस नोट में कहा गया कि 12 दिसंबर को क्राइम ब्रांच को एक पुख्ता गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह (ईआर-1) के नेतृत्व में एसआई अवधेश कुमार, एसआई आदेश त्यागी, एसआई विनय त्यागी सहित हेड कांस्टेबल शिवराम, महताप, मोहित, राय सिंह, अजय मावी, देवेंद्र, गौरव, अंकुर, तरुण और कॉन्स्टेबल दीपक, आकाश और महिला कॉन्स्टेबल अनुप्रिया की टीम ने पहाड़गंज स्थित एक होटल में छापा मारा। इस दौरान कुल्लू निवासी कुंदन लाल (40) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 1,136 ग्राम चरस बरामद की गई।
--आईएएनएस
एमएस/डीकेपी
