अंडर-19 एशिया कप: वैभव सूर्यवंशी के विराट शतक से भारत ने यूएई को 234 रन से हराया
दुबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। दुबई के आईसीसी एकेडमी में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की विराट शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम ने यूएई को 234 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी के 95 गेंद पर 14 छक्कों और 9 चौकों की मदद से खेली गई 171 रन की पारी की बदौलत 433 रन बनाए। भारतीय अंडर 19 टीम का वनडे फॉर्मेट में यह सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने अपने सबसे बड़े स्कोर में 20 छक्के और 31 चौके लगाए। भारत ने यूथ वनडे के इतिहास में तीसरी बार 400 रन का आंकड़ा पार किया। कोई भी टीम अब तक ऐसा नहीं कर पाई है। पूर्व में भारतीय टीम ने 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 425/3 और 2022 में युगांडा के खिलाफ 405/5 का स्कोर बनाया था।
कप्तान आयुष म्हात्रे नहीं चले। वे 4 रन बनाकर आउट हो गए। आरोन जॉर्ज ने 73 गेंद पर 69 और विहान मल्होत्रा ने 55 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। इसके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 38, अभिज्ञान कुंडू ने 32 और कनिष्क चौहान ने 28 रन की पारी खेली।
434 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी यूएई की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बना सकी और 234 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे उद्धिश सूरी ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। वह नाबाद रहे। उनके साथ सालेह अमीन 20 रन बनाकर नाबाद रहे। पृथ्वी मधु ने 50 रन बनाए।
भारत के लिए दिपेश देवेंद्रन ने 2, जबकि किशन सिंह, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, विहान मह्लोत्रा ने 1-1 विकेट लिए।
--आईएएनएस
पीएके
