Aapka Rajasthan

उधमपुर पुलिस ने की नशा तस्करों की 2 करोड़ की चल-अचल संपत्ति अटैच

उधमपुर, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की उधमपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े आरोपियों की करीब 2 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियां अटैच की हैं। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के तहत की गई है। दोनों मामले थाना रिहंबल में दर्ज हैं।
 
उधमपुर पुलिस ने की नशा तस्करों की 2 करोड़ की चल-अचल संपत्ति अटैच

उधमपुर, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की उधमपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े आरोपियों की करीब 2 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियां अटैच की हैं। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के तहत की गई है। दोनों मामले थाना रिहंबल में दर्ज हैं।

पहले मामले में उधमपुर के शंकर नगर, वार्ड नंबर-17 निवासी शक्ति सिंह की करीब 1.30 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को अटैच किया गया है। अटैच की गई संपत्ति में एक पक्का रिहायशी मकान और 1 कनाल जमीन शामिल है, जो खसरा नंबर 491/593 के तहत शंकर नगर, जिला उधमपुर में स्थित है।

दूसरे मामले में कौशल शर्मा उर्फ बिरूनिवासी कंबल डंगा की करीब 70 लाख रुपए की चल और अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है। इसमें एक पक्का मकान और 1 कनाल जमीन शामिल है, जो खसरा नंबर 618, कंबल डंगा, जिला उधमपुर में स्थित है। इसके अलावा बोलेरो को भी कुर्क किया गया है।

पुलिस जांच के दौरान की गई विस्तृत वित्तीय जांच और बैकवर्ड लिंक विश्लेषण में यह साफ हुआ कि इन संपत्तियों को नशा तस्करी से कमाए गए अवैध पैसों से खरीदा गया था। इसी आधार पर सक्षम प्राधिकारी ने कुर्की के आदेश जारी किए। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

उधमपुर पुलिस के अनुसार इस साल अब तक एनडीपीएस मामलों में अटैच की गई संपत्तियों की कुल कीमत 21.5 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

--आईएएनएस

वीकेयू/वीसी