Aapka Rajasthan

'त्रिभंगा' के 5 साल पूरे, काजोल ने पुरानी यादों को किया ताजा

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल की चर्चित फिल्म त्रिभंगा के रिलीज के 5 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर काजोल ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया।
 
'त्रिभंगा' के 5 साल पूरे, काजोल ने पुरानी यादों को किया ताजा

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल की चर्चित फिल्म त्रिभंगा के रिलीज के 5 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर काजोल ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया।

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज न करके ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था। फिल्म का निर्देशन रेणुका ने किया और अजय देवगन ने इसका निर्माण किया था। फिल्म में काजोल, तन्वी आजमी और मिथिला पालकर लीड रोल में नजर आए थे।

अभिनेत्री काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कलाकारों के साथ तस्वीर शेयर की। इन तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ तन्वी आजमी, मिथिला पालकर और निर्देशक रेणुका समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने पोस्ट कर लिखा, "त्रिभंगा के पांच साल पूरे हो गए हैं। इस सफर को याद करते हुए सेट पर बिताई हंसी, ड्रामा और उन शानदार महिलाओं की यादें ताजा हो गईं। मुझे इससे बेहतर सह-कलाकार नहीं मिल सकते थे। मिथिला पालकर, तन्वी आजमी और रेणुका और कुणाल रॉय कपूर इन सबके साथ काम करना वाकई खास रहा।"

फिल्म 'त्रिभंगा' रेणुका शाहने की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी। फिल्म की कहानी एक ही परिवार की तीन महिलाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ही परिवार की तो हैं लेकिन अलग-अलग पीढ़ियों से जुड़ी हुई हैं।

यह फिल्म तीन अलग-अलग पीढ़ियों की महिलाओं की जिंदगी, उनके रिश्तों और भावनाओं को दिखाती है। काजोल ने इसमें अनुराधा आप्टे का किरदार निभाया था, जो एक लेखिका होती है। उनकी मां नयनतारा (तन्वी आजमी) कोमा में चली जाती हैं, जिसके बाद परिवार की पुरानी बातें और रिश्ते सामने आते हैं। मिथिला पालकर ने माशा का रोल किया, जो अनुराधा की बेटी है। कुणाल रॉय कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

इस फिल्म की शूटिंग 14 अक्टूबर को शुरू हुई और 8 दिसंबर 2019 को खत्म हुई। फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से मुंबई में हुई। फिल्म 15 जनवरी 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म अपनी मजबूत कहानी, बेहतरीन एक्टिंग और महिलाओं के मुद्दों को संवेदनशील तरीके से दिखाने के लिए काफी सराही गई थी। काजोल की परफॉर्मेंस को खास तारीफ मिली थी।

--आईएएनएस

एनएस/डीकेपी