टीएमसी अब तबलीगी मरकज कारपोरेशन बन गई है, बंगाल से खदेड़ने का वक्त आ गया: अजय आलोक
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने रविवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का उद्देश्य है कि पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश जैसी स्थिति में ले जाया जाए। उन्होंने एक शब्द भी बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या को लेकर नहीं कहा।
अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा कि टीएमसी अब आधिकारिक रूप से तबलीगी मरकज कारपोरेशन बन गई है। इन लोगों को अब खदेड़ने का वक्त आ गया है।
आईएएनएस के साथ बातचीत में भाजपा प्रवक्ता ने टीएमसी विधायक के मंदिर बनाने के दावे पर कहा कि वे जानबूझकर ड्रामा कर रहे हैं। मुस्लिम वोट जुटाना चाहते हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है, लेकिन टीएमसी के एक नेता के मुंह से आवाज नहीं निकल रही है। बंगाल की जनता अब इन्हें समझ चुकी है और इसका जवाब मिलेगा।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान 'सोनिया गांधी की वजह से आज हम यहां क्रिसमस मना रहे हैं' पर भाजपा के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि इस बयान से पूरे ईसाई समुदाय का अपमान किया गया है। दिमाग से कुंठित ऐसे लोग कांग्रेस पार्टी में हैं, यही उसके पतन का कारण है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान 'कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में भी नफरती भाषण के खिलाफ बनेगा कानून' पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नफरती भाषण के खिलाफ कानून तो पहले से है, लेकिन वे खुद अपमानित करने वाले बयान देते रहे हैं। वे कानून बनाने से पहले खुद को जेल भेज दें।
केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला द्वारा सराहना करने पर उन्होंने कहा कि वे एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ हैं। सीएम पहले भी थे, आज भी हैं। जनता की भलाई के लिए केंद्र का सहयोग मिले तो अच्छी बात है।
पीएम मोदी के घुसपैठियों को लेकर कांग्रेस वोट बैंक वाले बयान पर अजय आलोक ने कहा कि बिल्कुल सही कहा है कि कांग्रेस की गलतियों को भाजपा की सरकार में सुधारा जा रहा है। देश प्रगति कर रहा है।
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वे अमेरिका जाते हैं तो जॉर्ज सोरोस से मिलते हैं। जर्मनी गए तो उनकी टीम से मिल रहे हैं। विदेशों में बैठकर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करते हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अहीर रेजिमेंट की मांग पर भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय सेना के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। राजनीतिज्ञों को इससे दूर रहना चाहिए। संघ और भाजपा की तुलना पर मोहन भागवत के बयान पर कहा कि संघ ने राष्ट्र के योगदान में भूमिका निभाई है। संघ राजनीतिक संगठन नहीं है, जिसे भाजपा से जोड़ा जाए।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी
