Aapka Rajasthan

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को मिली सफलता, 6 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जमशेदपुर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की उड़नदस्ता टीम ने रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 6.08 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3.5 लाख रुपए आंकी गई है।
 
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को मिली सफलता, 6 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जमशेदपुर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की उड़नदस्ता टीम ने रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 6.08 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3.5 लाख रुपए आंकी गई है।

आरपीएफ के अनुसार, यह कार्रवाई चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. शंकर कुट्टी के निर्देश पर की गई। लगातार मिल रही खुफिया सूचनाओं के मद्देनजर टाटानगर स्टेशन पर निगरानी बढ़ाई गई थी।

इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्करी सुनियोजित तरीके से की जा रही थी।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ओडिशा के तुसरा इलाके से ट्रेन संख्या 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस के जरिए गांजा लेकर टाटानगर पहुंचे थे। योजना के तहत इस गांजे को पटना होते हुए बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले तक पहुंचाया जाना था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शर्मा यादव और सत्यनारायण साहनी के रूप में हुई है। दोनों बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रूपही टांड क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।

आरपीएफ ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को बरामद गांजे के साथ रेल थाना टाटानगर को सौंप दिया है। इस संबंध में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के माध्यम से हो रही नशे की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भविष्य में इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी।

--आईएएनएस

एसएनसी/एसके