Aapka Rajasthan

'स्प्लिट्सविला' के सेट पर बड़े हुए मेरे तीनों बच्चे : सनी लियोनी

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। सिनेमा जगत में कई सितारे अपने बच्चों को काम के करीब रखते हैं ताकि वे अपने माता-पिता की दुनिया को समझ सकें और जीवन के अनुभवों को जल्दी सीख सकें। सनी लियोनी भी यही तरीका आजमाती हैं। आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनके तीनों बच्चे 'स्प्लिट्सविला' के सेट पर बड़े हुए हैं और उनके लिए यह अनुभव काफी सीखने वाला रहा है।
 
'स्प्लिट्सविला' के सेट पर बड़े हुए मेरे तीनों बच्चे : सनी लियोनी

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। सिनेमा जगत में कई सितारे अपने बच्चों को काम के करीब रखते हैं ताकि वे अपने माता-पिता की दुनिया को समझ सकें और जीवन के अनुभवों को जल्दी सीख सकें। सनी लियोनी भी यही तरीका आजमाती हैं। आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनके तीनों बच्चे 'स्प्लिट्सविला' के सेट पर बड़े हुए हैं और उनके लिए यह अनुभव काफी सीखने वाला रहा है।

आईएएनएस से बात करते हुए सनी लियोनी ने कहा, ''मेरे बच्चे शुरू से ही 'स्प्लिट्सविला' के सेट पर आते रहे हैं। बच्चों ने इस शो के सेट पर लगभग सात साल बिताए हैं। उन्होंने शो के काम और शूटिंग की प्रक्रिया को नजदीक से देखा है। पूरी टीम मेरे बच्चों को जानती है।''

सनी ने कहा, ''मेरे बच्चों के लिए यह अनुभव बहुत खास रहा है। मेरे पास कई तस्वीरें हैं, जिनमें बच्चे सेट पर स्विमिंग पूल में खेल रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि बच्चों के शो देखने में कोई गलत बात है। बच्चों ने छोटी-छोटी बातें नोट की, जैसे किसी ने नियम क्यों तोड़े, या किसी ने धोखा क्यों दिया। वे समझ गए हैं कि गेम में लोग जीतने के लिए ऐसा करते हैं।''

सनी ने आगे कहा, ''पहले बच्चों को शो की चीजें समझ में नहीं आती थीं, फिर मैं उन्हें सरल शब्दों में समझाती थी। बच्चों ने धीरे-धीरे सीखना शुरू किया और अब वे शो के चैलेंज को देखकर मजा लेते हैं और टास्क को समझने की कोशिश करते हैं। वे पूरा शो नहीं देखते, बल्कि केवल कुछ चुनिंदा हिस्से ही देख पाते हैं। देर रात होने वाली शूटिंग में वे सोने चले जाते हैं।''

सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने 2011 में शादी की थी। कपल के तीन बच्चे हैं: बेटी निशा कौर वेबर, जिसे 2017 में गोद लिया गया था, और जुड़वां बेटे नूह और अशर, जो 2018 में सरोगेसी के जरिए पैदा हुए थे।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम