राम मंदिर की तरह सोमनाथ मंदिर भी हमारे लिए आस्था का प्रतीक: कृष्णा हेगड़े
मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने सोमनाथ मंदिर के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिखे गए पत्र की अहमियत को रेखांकित किया।
उन्होंने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में सोमनाथ मंदिर के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि किस तरह कई बार विदेशी आक्रांताओं की ओर से मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन सोमनाथ मंदिर हमारे लिए हमेशा से आस्था का प्रतीक रहेगा।
कृष्णा हेगड़े ने कहा कि हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि विदेशी आक्रांताओं की तरफ से किए गए हमले के बावजूद सोमनाथ मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक बना हुआ है और आगे भी बना रहेगा। इसमें किसी को किसी भी प्रकार का शक नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में सोमनाथ मंदिर की अहमियत को रेखांकित किया है, जिसका हम दिल खोलकर स्वागत करते हैं।
उन्होंने उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की तरफ से बीएमसी चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणापत्र को 'कट एंड पेस्ट' करार दिया। उन्होंने दावा किया कि इस घोषणापत्र में बिल्कुल भी तथ्य नहीं है। इस घोषणापत्र में जिक्र किए गए तथ्यों का जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। अब यह घोषणापत्र महाराष्ट्र की जनता के लिए अर्थविहिन साबित हो रहा है। वैसे भी महाराष्ट्र की जनता ने इन दोनों को सत्ता में बैठाकर देख लिया है। महाराष्ट्र की जनता इन दोनों की कार्यशैली से अवगत है। इनके शासनकाल में यही समझ नहीं आता था कि गड्डे में सड़क है या सड़क में गड्डा। इनके शासनकाल में अस्पतालों में दवाइयां तक नहीं मिल रही थीं। यही नहीं, इन लोगों ने कोरोना काल में तो सारी हदें पार कर दी थीं, जब 600 रुपए के बॉडी बैग को 6 हजार रुपए में बेचा जा रहा था। इन लोगों ने खिचड़ी में चोरी की, दवाइयों में चोरी की, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में इन लोगों का भ्रष्टाचार खत्म होने वाला है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने हमेशा से ही जनता के हितों के कल्याण के लिए काम किया है। हमारी सरकार ने जनता के हितों के लिए कई तरह की अनेकों योजनाओं को शुरू किया है। महाराष्ट्र की जनता इस बात को भलीभांति जानती है कि एक तरफ राज्य के विकास के लिए काम करने वाले लोग हैं, तो दूसरी तरफ जनता के हितों पर कुठाराघात करने वाले लोग हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश की जनता ने हमें चुना है।
उन्होंने दावा किया कि हमें पूरा विश्वास है कि बीएमसी चुनाव में भी हमारा भगवा झंडा लहराएगा। हमारी जीत होगी। हम लोग विकास के लिए इसी तरह से काम करते रहेंगे।
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बात को माना है कि दिल्ली दंगे में शामिल शरजील इमाम और उमर खालिद को जमानत नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि दोनों के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं।
उन्होंने कहा कि इन दोनों आरोपियों पर दिल्ली में साजिशन दंगों के भड़काने का आरोप है। दिल्ली में हुए ये दंगे किसी त्रासदी से कम नहीं थे। इस दंगे की जद में आकर कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों पर लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए इन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।
साथ ही, उन्होंने महापौर को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से काफी पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि महापौर हिंदू मराठी होगा।
--आईएएनएस
एसएचके/डीकेपी
