'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' सनातन चेतना, आस्था और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव: सीएम भूपेंद्र पटेल
गांधीनगर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के प्रभास पाटन में 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सोमनाथ मंदिर से जुड़े एक वीडियो को शेयर किया। इसके साथ ही सीएम पटेल ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सोमनाथ मंदिर की गाथा विध्वंस की कहानी नहीं है। यह पिछले 1000 साल से चली आ रही भारत माता के करोड़ों संतानों के स्वाभिमान की गाथा है। यह असत्य के सामने कभी न झुकने वाले भारत के स्वाभिमान की अमर गाथा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 8 से 11 जनवरी तक 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के अंतर्गत सनातन चेतना, आस्था और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव मनाया जाएगा। भारत माता को वैभव के शिखर पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक संकल्प का अवसर होगा।
वहीं, सीएम भूपेंद्र पटेल के एक्स हैंडल से शेयर वीडियो में सोमनाथ मंदिर की मान्यता, महत्व और उस पर हुए विदेशी आक्रांताओं के हमले पर प्रकाश डाला गया। वीडियो में बताया गया कि कैसे महमूद गजनवी, महमूद बेगड़ा और अलाउद्दीन खिलजी ने मंदिर और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। बावजूद इसके मंदिर आज भी लाखों-करोड़ों भारतीयों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।
दरअसल, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाने के लिए गुजरात के सोमनाथ मंदिर में सालभर कई कार्यक्रम होंगे। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 8 से 11 जनवरी तक मंदिर परिसर में कई आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यह सदियों से चले आ रहे राष्ट्रीय गौरव और सभ्यता की ताकत को दिखाता है। इसका मुख्य विषय 'अटूट आस्था' है, जो बार-बार हमलों के बावजूद भारत की स्थायी संस्कृति और भावना के प्रतीक के रूप में मंदिर के महत्व पर जोर देता है।
--आईएएनएस
एमएस/डीकेपी
