Aapka Rajasthan

सोने की कीमत में मामूली बदलाव, चांदी दो लाख रुपए के पार

मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को मिला जुला कारोबार हुआ है। सोने की कीमतों में मामूली वृद्धि देखी गई है, जबकि चांदी की कीमत दो लाख रुपए के पार पहुंच गई है।
 
सोने की कीमत में मामूली बदलाव, चांदी दो लाख रुपए के पार

मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को मिला जुला कारोबार हुआ है। सोने की कीमतों में मामूली वृद्धि देखी गई है, जबकि चांदी की कीमत दो लाख रुपए के पार पहुंच गई है।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 157 रुपए बढ़कर 1,32,474 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,32,317 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,21,346 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,21,202 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। 18 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 99,356 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 99,238 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

सोने की अपेक्षा चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया है, जिससे कीमतें दो लाख रुपए प्रति किलो के पार चली गई है। चांदी का दाम 1,479 रुपए बढ़कर 2,01,120 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है जो कि पहले 1,99,641 रुपए प्रति किलो पर था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोने का 05 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.50 प्रतिशत कम होकर 1,34,218 रुपए हो गया है। चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 1.19 प्रतिशत कम होकर 2,04,961 रुपए हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। खबर लिखे जाने तक सोने का दाम 0.34 प्रतिशत कम होकर 4,357 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम करीब एक प्रतिशत कम होकर 66.24 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

बाजार के जानकारों ने कहा कि एक बड़ी तेजी के बाद सोना और चांदी में स्थिरता देखी गई है और आने वाले समय में वैश्विक आंकड़ों पर सोने की चाल निर्धारित होगी।

--आईएएनएस

एबीएस/