Aapka Rajasthan

शी चिनफिंग के विशेष दूत ने गिनी के राष्ट्रपति के पद ग्रहण समारोह में भाग लिया

बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। गिनी के राष्ट्रपति मामाडी डौम्बौया के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष चंग च्येनपांग ने 17 जनवरी को गिनी की राजधानी कोनाक्री में राष्ट्रपति के पद ग्रहण समारोह में भाग लिया।
 
शी चिनफिंग के विशेष दूत ने गिनी के राष्ट्रपति के पद ग्रहण समारोह में भाग लिया

बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। गिनी के राष्ट्रपति मामाडी डौम्बौया के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष चंग च्येनपांग ने 17 जनवरी को गिनी की राजधानी कोनाक्री में राष्ट्रपति के पद ग्रहण समारोह में भाग लिया।

इस मौके पर चंग च्येनपांग ने मामाडी डौम्बौया को राष्ट्रपति शी चिनफिंग का संदेश पहुंचाते हुए कहा कि चीन गिनी के साथ संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता है। चीन गिनी के साथ पारंपरिक मित्रता का विकास करने के साथ आपसी लाभ वाला सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि चीन-गिनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी का ज्यादा विकास हो सके।

वहीं, मामाडी डौम्बौया ने चंग च्येनपांग से शी चिनफिंग को संदेश पहुंचाने को कहा और उनके शपथ ग्रहण समारोह में विशेष दूत भेजने के लिए धन्यवाद दिया।

डौम्बौया ने कहा कि गिनी चीन के साथ परंपरागत मित्रता को मूल्यवान समझता है और चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में मित्रवत सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय संबंध नए स्तर पर पहुंच सकें।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/