शंकराचार्य को अपमानित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा: रणदीप सुरजेवाला
कुरुक्षेत्र, 20 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला कुरुक्षेत्र में आयोजित पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने माघ मेले में शंकराचार्य के विवाद और नोएडा में हुई इंजीनियर की मौत पर भाजपा पर निशाना साधा।
प्रयागराज में शंकराचार्य के मामले पर सुरजेवाला ने कहा कि हिन्दू सभ्यता और संस्कृति में शंकराचार्य का एक महत्व है और उन्हें गुरु की संज्ञा दी गई है। शंकराचार्य को अपमानित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। अनजाने या गलती होने पर गलती स्वीकार करके मामले को खत्म करना चाहिए, लेकिन इस मामले में चोरी और सीनाजोरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार सबसे बड़े धर्म के सिद्ध शंकराचार्य को अपमानित करती है और फिर इस बात का घमंड और अहंकार भी करती है कि वह उनका अपमान कर सकती है।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या गंगा-जमुनी तहजीब की हिन्दू सभ्यता की ये रीति और नीति हो सकती है? धर्म और संस्कृति का ये रास्ता हो सकता है? ये लोग जो आज सत्ता में बैठे हैं, वे अहंकारी और मठाधीश बन गए हैं कि वे न तो धर्मगुरु का सम्मान करते हैं, न ही संस्कार और संस्कृति को पहचानते हैं और न ही भारत की तहजीब और रीति-रिवाज को समझते हैं।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह वाराणसी के घाट और पवित्र मूर्तियों को ध्वस्त किया गया, दिल्ली में भी मंदिर गिराया गया और जिस तरह से हमारी सनातन धरोहरों, मंदिरों पर हमला बोला जा रहा है, यह घोर निंदनीय है।
सुरजेवाला ने कहा कि पहले भाजपा के सिर्फ 2 सांसद थे, तब क्या राजीव गांधी ने उनका उपहास उड़ाया था? कांग्रेस के पास तो 100 से अधिक सांसद हैं और राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, संवैधानिक पद पर हैं। भाजपा के सिर पर सत्ता का घमंड चढ़ गया है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंजीनियर की मौत पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस पर बयान दिया है कि बच्चे खांसी पीकर मर रहे हैं, जहरीला पानी पीकर लोग मर रहे हैं, नोएडा में इंजीनियर की मौत हो गई। गुजरात में पुल गिर गया, एयरपोर्ट गिरता है। विकास के नाम पर भयमुक्त भ्रष्टाचार हो रहा है और आम नागरिक की जान जा रही है। किसी को सजा देने की जगह दोषियों को बचाया जा रहा है।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी
