फिल्म 'शतक' का ट्रेलर जारी, इतिहास के अनछुए पहलुओं से उठेगा पर्दा
मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आधारित अपकमिंग फिल्म 'शतक' का ट्रेलर शुक्रवार को मुंबई में लॉन्च हो गया है। ट्रेलर को आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक और अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य डॉ. मनमोहन जी ने कई खास मेहमानों की मौजूदगी में जारी किया।
ट्रेलर में आरएसएस से जुड़े पुराने मिथकों और गलतफहमियों को चुनौती दी गई है। फिल्म में इतिहास के ऐसे कई पहलुओं को दिखाया गया है, जिन पर पहले फिल्मों में शायद ही कभी बात हुई हो।
ट्रेलर में आरएसएस पर लगे अलग-अलग प्रतिबंध, स्वतंत्रता संग्राम में उसकी भूमिका और आपातकाल जैसे महत्वपूर्ण लेकिन संवेदनशील विषयों को उजागर किया गया है।
डॉ. मनमोहन जी ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि फिल्म 'शतक' के माध्यम से संघ से जुड़ी जानकारी समाज तक इतने प्रभावशाली माध्यम से पहुंचेगी। एक सामाजिक चिंतक ने कहा था कि 1875 से 1950 तक भारत में जितने आंदोलन हुए, उनमें सिर्फ आरएसएस ही ऐसा संगठन रहा जो कभी नहीं टूटा और लगातार आगे बढ़ता रहा। यही निरंतरता, विस्तार और प्रासंगिकता इसकी सबसे बड़ी ताकत है। फिल्म की टैगलाइन ‘ना रुके, ना थके, ना झुके’ इसी भावना को दर्शाती है।"
निर्देशक आशीष मॉल ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, "यह फिल्म मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत है। मेरा मानना है कि कुछ कहानियां आपको चुनती हैं और 'शतक' ने मुझे चुना। लंबे शोध के दौरान मुझे आरएसएस के कई नए पहलू पता चले। इसको लेकर समाज में गलतफहमियां और अफवाहें बहुत फैली हुई हैं। उन्हें ईमानदारी से सामने लाना जरूरी था।"
निर्माता वीर कपूर ने भी फिल्म को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "रचनाकार और विचारक हमेशा रहे हैं, और आगे भी रहेंगे। हमारे लेखकों ने किताबों और साहित्य के आधार पर कहानी तैयार की। इन विचारों को मोतियों की तरह पिरोकर सिनेमा का रूप दिया गया है। यह फिल्म उसी सामूहिक प्रयास का परिणाम है।"
यह फिल्म 19 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
--आईएएनएस
एनएस/एबीएम
