Aapka Rajasthan

संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर पटना के रामजीचक गंगा घाट पर भव्य गंगा आरती

दानापुर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को पटना के रामजीचक गंगा घाट पर गंगा समग्र एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया।
 
संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर पटना के रामजीचक गंगा घाट पर भव्य गंगा आरती

दानापुर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को पटना के रामजीचक गंगा घाट पर गंगा समग्र एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद भी संघ के शताब्दी समारोह के तहत आयोजित गंगा आरती में सम्मिलित हुए। गंगा आरती के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनाद और दीपों की रौशनी से पूरा गंगा घाट भक्तिमय माहौल में सराबोर नजर आया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु, स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिक पहुंचे और मां गंगा की आरती में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गंगा समग्र एवं संस्कृति परिषद के सदस्यों ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर समाज को संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा है।

गंगा आरती के समापन पर अतिथियों ने मां गंगा से देश की सुख-समृद्धि और सामाजिक समरसता की कामना की। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने 100 साल पूरे होने पर आरएसएस को बहुत-बहुत बधाई दी है।

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि गंगा नदी के साथ हमारी श्रद्धा जुड़ी हुई है। हमारीसंस्कृति, हमारीश्रद्धा, और हमारी नदियां पर आधारित है और इसमें गंगा नदी सबसे अहम है। उन्होंने कहाकि मैं जान जागृति के लिए काम करने वाली इस संस्था को बधाई देता हूं।

इसके साथ बिहार राज्यपाल ने आरएसएस के 100 साल पूर्ण होने पर भी बधाई दी है।

इस कार्यक्रम के दौरान गंगा घाट पर लोगों ने दिए जलाए, और बड़ी संख्या में लोग गंगा आरती में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान भव्य मंच तैयार किया गया था। पूरा क्षेत्र भक्तिमय भजन से गूंज उठा।

--आईएएनएस

एएमटी/डीएससी