राहुल गांधी समय और सुविधा मिलने पर राम मंदिर के करेंगे दर्शन: तनुज पुनिया
लखनऊ, 14 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और सांसद तनुज पुनिया ने बुधवार को कई अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। इनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का राम मंदिर दर्शन, पाकिस्तान से कथित ड्रोन गतिविधि, सीजेएम कोर्ट के आदेश पर एफआईआर, चुनाव आयोग को लेकर ममता बनर्जी का बयान और अखिलेश यादव द्वारा चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर उठाए गए सवाल शामिल हैं।
राम मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल पर तनुज पुनिया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि अब राम मंदिर बन चुका है और जब भी राहुल गांधी को समय और सुविधा मिलेगी, वे दर्शन के लिए जाएंगे।
उन्होंने साफ कहा कि इसमें कोई विवाद या विशेष सूचना वाली बात नहीं है। मंदिर सभी के लिए है, और हर व्यक्ति अपने समय के अनुसार वहां जाता है।
पुनिया ने पाकिस्तान की ओर से कथित ड्रोन गतिविधि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीमा पार से इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सैन्य अधिकारियों ने भी बयान दिया था कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। बार-बार सीमा पार कर आतंकवादी हमले किए जा रहे हैं, जो भारत की धरती पर हो रहे हैं। हाल ही में दिल्ली समेत अन्य जगहों पर जो घटनाएं सामने आई हैं, उनसे साफ है कि पाकिस्तान या उससे जुड़े आतंकी संगठन हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत को इस पर और कड़ा संदेश देना चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।
ममता बनर्जी के चुनाव आयोग को लेकर दिए गए बयान पर तनुज पुनिया ने कहा कि उन्होंने सही सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि करीब 54 लाख मतदाताओं के नामों को लेकर सवाल खड़े हुए हैं और इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। पुनिया ने आरोप लगाया कि पूरे इंडिया गठबंधन ने पहले से यह बात कही है कि भाजपा चुनाव आयोग का इस्तेमाल एक चुनावी औजार की तरह कर रही है ताकि सत्ता में आ सके और सत्ता बनाए रख सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की लापरवाही से इतनी बड़ी स्थिति पैदा हुई, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
सीजेएम कोर्ट के आदेश पर अनुज चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मामले में भी उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और न्यायिक आदेशों का पालन होना चाहिए।
इसके अलावा, अखिलेश यादव द्वारा चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर उठे सवालों का जिक्र करते हुए पुनिया ने कहा कि हाल ही में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल भारत आया था, जिसने आरएसएस और डीजीपी स्तर के लोगों से मुलाकात की।
उन्होंने सवाल उठाया कि पहले भाजपा चीन के नाम पर दूसरों पर सवाल खड़े करती थी, लेकिन अब खुद ऐसे प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात हो रही है। उन्होंने कहा कि इन मुलाकातों पर भी पारदर्शिता होनी चाहिए और देश को सच्चाई बताई जानी चाहिए।
--आईएएनएस
वीकेयू/डीकेपी
