Aapka Rajasthan

दिसंबर में ऑटो सेल्स में रिकॉर्ड बढ़त, कारों की बिक्री ऑल-टाइम हाई पर पहुंची

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। दिसंबर में ऑटो सेल्स में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली है और पैसेंजर वाहनों से लेकर दोपहिया वाहनों की बिक्री में मजबूत इजाफा देखा गया है।
 
दिसंबर में ऑटो सेल्स में रिकॉर्ड बढ़त, कारों की बिक्री ऑल-टाइम हाई पर पहुंची

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। दिसंबर में ऑटो सेल्स में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली है और पैसेंजर वाहनों से लेकर दोपहिया वाहनों की बिक्री में मजबूत इजाफा देखा गया है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया कि दिसंबर में थोक पैसेंजर वाहनों (मैन्युफैक्चरर्स से डीलर्स तक) की बिक्री में सालाना आधार पर करीब 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

दिसंबर 2025 में 3,99,216 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई है, यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि के 3,14,934 यूनिट्स से 26.8 प्रतिशत अधिक है।

दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 15,41,036 यूनिट्स रही है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 11,05,565 यूनिट्स थी। तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 61,924 यूनिट्स रही है, जो कि दिसंबर 2024 में 52,733 यूनिट्स थी।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर अवधि (वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही) में पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री 12.76 लाख यूनिट्स रही है। यह बिक्री का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 20.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

2025 (जनवरी-दिसंबर) में कुल पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री 44.90 लाख यूनिट्स रही है। यह वार्षिक बिक्री का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसमें सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है।

जनवरी-दिसंबर में अवधि देश से 8.63 लाख पैसेंजर वाहनों का निर्यात हुआ है। यह पैसेंजर वाहनों के निर्यात का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसमें सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।

सियाम के मुताबिक, इस मजबूत वृद्धि की वजह आयकर में कटौती, जीएसटी 2.0 और आरबीआई की ओर से ब्याज दरों को कम करना है, इन सभी कारकों का ग्राहकों की धारणा पर काफी सकारात्मक असर हुआ है।

--आईएएनएस

एबीएस/