Aapka Rajasthan

रांची: युवक की हत्या के मामले में पकड़े गए दो नाबालिग लड़के

रांची, 12 जनवरी (आईएएनएस)। रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में पुलिस ने युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो किशोरों को हिरासत में लिया है। दोनों किशोरों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
 
रांची: युवक की हत्या के मामले में पकड़े गए दो नाबालिग लड़के

रांची, 12 जनवरी (आईएएनएस)। रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में पुलिस ने युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो किशोरों को हिरासत में लिया है। दोनों किशोरों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

खुखरा गांव में 8 जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया था। शव का सिर कुचला हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पहचान लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना उरांव के रूप में की। मृतक की पहचान उसके भाई शनिचरवा उरांव द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार, नरौली गांव में 5 जनवरी को मृतक के भाई की शादी संपन्न हुई थी और उसी दिन से मुन्ना उरांव लापता था। परिजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान 8 जनवरी को उसका शव बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि शादी समारोह के दौरान मुन्ना उरांव की एक लड़की से बातचीत को लेकर गांव के दो लड़कों से विवाद हुआ था।

इसी रंजिश में दोनों नाबालिगों ने सुनियोजित साजिश के तहत मुन्ना उरांव को मिलने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे शराब पिलाई गई और माठ पहाड़ इलाके में ले जाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पूछताछ के दौरान दोनों किशोरों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक मोबाइल फोन, खून से सने कपड़े और घटना में प्रयुक्त केटीएम-200 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, इन साक्ष्यों को जब्त कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने की तैयारी की जा रही है।

इस पूरे मामले के खुलासे में बेड़ो के डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए मामले को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

--आईएएनएस

एसएनसी/डीकेपी