रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर नेटवर्क चला रहे गिरोह का किया खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार
रांची, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। रांची पुलिस ने बुधवार को ब्राउन शुगर के कारोबार में सक्रिय एक नेटवर्क का खुलासा करते हुए कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में ब्राउन शुगर, नकदी, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर, तिरिल रोड नंबर-10 में एक घर से ब्राउन शुगर की तस्करी और बिक्री का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा है।
एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी और पुलिस उपाधीक्षक (सदर) संजीव बेसरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने बाबला राम के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी अम्बर कुमार राम (24) को गिरफ्तार किया। उसके साथ उसके पिता बाबला राम (48), माता मुन्नी देवी (40) और एक महिला दिव्या कुमारी (21) को भी हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में अम्बर कुमार ने खुलासा किया कि वह बिहार के पिरो से ब्राउन शुगर की खेप लाकर अपने घर में ही परिवार के सदस्यों और किरायेदार की मदद से इसकी छोटी-छोटी पुड़ियां तैयार करता था। इन पुड़ियों को कोकर और आसपास के इलाकों में 1300 से 1500 रुपये प्रति पुड़िया की दर से बेचा जाता था।
मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कोकर बाजार स्थित जतराटांड मैदान के पास एक और छापेमारी कर तीन अन्य आरोपियों पीयुष कुमार, समीर तिर्की और अमन कुमार को रंगे हाथों पकड़ा। ये तीनों आरोपी बाजार क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से नशीला पदार्थ और एक केटीएम मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर, सात स्मार्ट मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी अम्बर कुमार राम का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 16 मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या-632/2025 दर्ज करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएमटी
