Aapka Rajasthan

रांची में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप

रांची, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता, सजबीन परवीन, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल वालों पर उनकी हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, परवीन के ससुराल वालों का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस ने मंगलवार को शव बरामद कर मामले की तफ्तीश शुरू की है।
 
रांची में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप

रांची, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता, सजबीन परवीन, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल वालों पर उनकी हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, परवीन के ससुराल वालों का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस ने मंगलवार को शव बरामद कर मामले की तफ्तीश शुरू की है।

लोअर बाजार थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की तफ्तीश कर रही है। मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। परवीन का निकाह 13 जून 2025 को रांची के एक होटल में मो. जहीर के साथ हुआ था। उनके परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। मायके से संपत्ति में हिस्सा दिलाने के अलावा अलग-अलग मौकों पर नकद राशि की मांग भी की जाती थी।

आरोप है कि जब ससुराल वाले अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो सके तो परवीन की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परवीन की मौत सोमवार की रात करीब आठ बजे हुई, जबकि घटना की सूचना पुलिस को रात लगभग दो बजे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परवीन के मायकेवाले भी मौके पर पहुंचे। सूचना देने में हुई इस असामान्य देरी को देखते हुए पुलिस ने पूरे मामले को संदेहास्पद मानते हुए जांच का दायरा विस्तृत किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, परवीन के परिजनों की ओर से अब तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिस कमरे से परवीन का शव बरामद किया गया, वहां फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम से जांच कराई गई है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके।

परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है ताकि परवीन की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

एसएनसी/डीकेपी