Aapka Rajasthan

रामलिंगम हत्याकांड में एनआईए को बड़ी कामयाबी, 5 लाख का इनामी जिन्ना गिरफ्तार

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। रामलिंगम हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने 6 फरार आरोपियों में से आखिरी आरोपी को भी पकड़ लिया है और एक अन्य शरण देने वाले को भी गिरफ्तार किया है।
 
रामलिंगम हत्याकांड में एनआईए को बड़ी कामयाबी, 5 लाख का इनामी जिन्ना गिरफ्तार

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। रामलिंगम हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने 6 फरार आरोपियों में से आखिरी आरोपी को भी पकड़ लिया है और एक अन्य शरण देने वाले को भी गिरफ्तार किया है।

तमिलनाडु के तंजावुर जिले का रहने वाला मोहम्मद अली जिन्ना इस मामले का सबसे चर्चित फरार आरोपी था। हत्या के बाद से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था और उसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपए का इनाम भी रखा गया था।

मंगलवार को एनआईए ने तमिलनाडु पुलिस की एटीएस यूनिट से मिली जानकारी के आधार पर जिन्ना को दबोच लिया। इसके साथ ही, असमत नामक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने पिछले कई सालों से आरोपियों को शरण दी हुई थी।

घटना 5 फरवरी 2019 की है, जब तंजावुर में रामलिंगम की प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी। वह पाट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के नेता थे।

एनआईए की जांच में यह सामने आया कि पीएफआई और जिन्ना ने इस हत्या की साजिश रची थी, आरोपियों की निगरानी की थी और आपस में तालमेल बैठाया था। आरोप है कि पीएफआई के सदस्यों ने उनकी हत्या इसलिए की, क्योंकि उन्होंने जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध किया था।

एनआईए ने 7 मार्च 2019 को तिरुविदैमरुथुर पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी। अगस्त 2019 में चार्जशीट दायर की गई और तब से एजेंसी हत्या के पीछे की पूरी साजिश की जांच कर रही है। इससे पहले 11 दिसंबर को एनआईए ने इस मामले में दो और फरार आरोपियों और उन्हें शरण देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

एनआईए की लगातार मेहनत और तमिलनाडु पुलिस की मदद से अब यह मामला अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। मामले के सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अली जिन्ना से पूछताछ जारी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम