Aapka Rajasthan

राकेश बेदी को मिला 'स्क्रॉल ऑफ ऑनर' सम्मान, अभिनेता ने जताया आभार

मुंबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा और टेलीविजन में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता राकेश बेदी हाल ही में फिल्म 'धुरंधर' में नजर आए हैं। हाल ही में अभिनेता को आईटीए की तरफ से 'स्क्रॉल ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया।
 
राकेश बेदी को मिला 'स्क्रॉल ऑफ ऑनर' सम्मान, अभिनेता ने जताया आभार

मुंबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा और टेलीविजन में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता राकेश बेदी हाल ही में फिल्म 'धुरंधर' में नजर आए हैं। हाल ही में अभिनेता को आईटीए की तरफ से 'स्क्रॉल ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया।

अभिनेता को यह पुरस्कार टीवी जगत में लंबे समय से किए गए बेहतरीन काम और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दिया गया है। उन्होंने इसकी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अवॉर्ड लिए हुए हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर कर इसे कैप्शन दिया, "भारतीय टेलीविजन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए आईटीए की तरफ से 'स्क्रॉल ऑफ ऑनर' पुरस्कार दिया गया है।"

अभिनेता की पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

राकेश बेदी को उनकी बहुमुखी प्रतिभा, विशेषकर उनकी कॉमिक टाइमिंग और हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं, जिससे वे दर्शकों के पसंदीदा बन गए हैं। उन्होंने एफटीआईआई से ग्रेजुएशन की और फिर मनोरंजन जगत में कदम रखा था।

उन्होंने 'चश्मे बद्दूर', 'ये जो है जिंदगी', और 'श्रीमान श्रीमती', और हाल ही में 'भाभी जी घर पर हैं' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे शो में काम किया है। उन्होंने फिल्म 'हमारे तुम्हारे' से करियर की शुरुआत की थी। इसी के साथ ही उन्होंने 'मसाज' में 24 किरदार निभाए और 'बीवी ओ बीवी' और 'पत्ते खुल गए' जैसे कई सफल नाटक लिखे और निर्देशित किए।

अभिनेता ने टीवी सीरियल श्रीमान-श्रीमती में दिलरुबा का किरदार निभाया था और इसके बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। अभिनेता ने बतौर निर्देशक और लेखक के रूप में भी काम किया है। इन्होंने पॉडकास्ट सीरीज 'मेरा वो मतलब नहीं था' का निर्देशन और लेखन किया।

अभिनेता ने हाल ही में थ्रिलर स्पाई फिल्म 'धुरंधर' में पाकिस्तान के लयारी में जमील जमाली नाम के एक राजनेता का किरदार निभाया है। इस किरदार से अभिनेता ने हर किसी को चौंका दिया है।

--आईएएनएस

एनएस/डीकेपी