दिल्ली कोर्ट में राजा भैया केस की सुनवाई टली, पत्नी भानवी सिंह ने जान का खतरा बताकर मांगी सुरक्षा
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी सिंह द्वारा दर्ज घरेलू हिंसा के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश पर बहस टाल दी और अगली सुनवाई 19 जनवरी तय की।
इस दौरान भानवी सिंह ने कोर्ट में अपनी और अपनी बेटी की जान को खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को उनकी और पड़ोसी की गाड़ी जला दी गई। ईओडब्ल्यू में केस चल रहा है, इसलिए इंश्योरेंस भी नहीं मिलेगा। भानवी ने पुलिस कमिश्नर को भेजी शिकायत की कॉपी कोर्ट में पेश की और कहा कि आरोपी बहुत ताकतवर व्यक्ति हैं—सात बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं। कोर्ट ने इस मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया और संबंधित एसएचओ को संज्ञान लेने का निर्देश देने की संभावना जताई।
भानवी सिंह के वकील ने कोर्ट में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजा भैया पर अवैध रूप से मगरमच्छ पालने के आरोप हैं, कई हत्या के केस चले हैं, और वे अपने माता-पिता पर भी हाथ उठाते हैं। घर में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। भानवी के नाम करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्ति है, लेकिन वह सड़क पर आ गई हैं। दोनों बेटियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
यह मामला 2025 में भानवी सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ था, जिसमें उन्होंने लंबे समय से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दंपती अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक का केस भी अलग से चल रहा है। भानवी ने पहले भी कई बार सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा मांग पर ध्यान देने का भरोसा दिया। राजा भैया की तरफ से अभी कोर्ट में कोई जवाब नहीं आया है।
--आईएएनएस
एसएचके/डीकेपी
