राहुल गांधी विदेश में जाकर गलत बयान देकर भारत को कर रहे बदनाम: शहजाद पूनावाला
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने राहुल गांधी को "प्रोपेगेंडा का नेता" करार दिया और उन पर विदेशी धरती पर भारत के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आदत बन गई है कि वे विदेश यात्रा के दौरान अपने ही देश को बदनाम करने के लिए उल्टा-सीधा बयान देते रहते हैं। आईएनसी इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं है, बल्कि यह एंटी-नेशनल कांग्रेस बन गई है, जबकि अलओपी प्रोपेगेंडा का नेता बन गया है।
शहजाद पूनावाला ने कहा, "यह देश विरोधी कांग्रेस है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता नहीं हैं, वह असल में 'प्रचार के नेता,' 'पर्यटन के नेता,' और 'पलायन के नेता' बन गए हैं। बांग्लादेशी पत्रकार, जो लगातार भारत और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बोलते हैं, उनसे राहुल गांधी ने मुलाकात की है और उनके साथ सीक्रेट मीटिंग्स की हैं।"
उन्होंने कहा कि बर्लिन में राहुल गांधी के भारत-विरोधी बयान के लेटेस्ट मामले के बारे में, मैं कुछ पॉइंट्स पर बात करना और उनकी सच्चाई जानना चाहता हूं। राहुल गांधी ने अपने एक घंटे के भाषण में दावा किया कि संसद चुनावों में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) खराब थीं और उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इसके बाद भी उनके पार्टी के नेता ईवीएम को सही बता रहे हैं।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि जिस भी राज्य में कांग्रेस जीत जाती है, वहां पर ईवीएम को सही बताने लगते हैं और जब हार जाते हैं तो अपनी गलती छुपाने के लिए ईवीएम को दोष देने लगते हैं, जबकि इनकी पार्टी के ही कुछ नेता हार के लिए पार्टी को जिम्मेदार बताते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्ट से लेकर उमर अब्दुल्ला तक, जिन्होंने राहुल गांधी के बयानों को खारिज किया, साथ ही सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस, सभी ने उनके दावों को खारिज कर दिया है। इससे साफ पता चल रहा है कि ईवीएम सही काम कर रही है और चुनाव सही तरीके से कराया जा रहा है।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि झारखंड और तेलंगाना में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें ठीक से काम कर रही थीं, लेकिन जब भी वे हारते हैं, जैसे बिहार में, वे सिस्टम पर आरोप लगाने लगते हैं। ईवीएम के पक्ष में अलग-अलग अदालतों के 41 फैसले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि ईवीएम पर आरोप तभी लगते हैं जब पार्टियां चुनाव हार जाती हैं।
--आईएएनएस
एसएके
