राहुल गांधी देश को भी बदनाम करने लगे हैं: आरपी सिंह
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे पीएम मोदी को चुनाव में हरा नहीं सकते हैं, इसीलिए उन्हें बदनाम करते-करते, वे विदेश जाकर भी भारत के खिलाफ बातें करने लगते हैं।
भाजपा प्रवक्ता का यह बयान उस वक्त आया है, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जर्मनी के दौरे पर कई मुद्दों पर टिप्पणी की, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग से लेकर चुनाव आयोग, ईवीएम और चीन की तारीफ संबंधित बयान शामिल थे।
भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी के मैन्युफैक्चरिंग वाले बयान पर पलटवार किया। कहा कि उनके पास पूरी जानकारी नहीं है। वह बार-बार विदेश जाते हैं और झूठे बयान देते हैं, जिससे भारत बदनाम होता है। लगातार छह सालों से जीडीपी ग्रोथ अव्वल दर्जे की गिनी जाती है। मोबाइल सेक्टर की मैन्युफैक्चरिंग में हम नंबर-2 पर हैं। व्हीकल के मामले में हम नंबर-3 पर हैं। हर सेक्टर में हम तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास एक ही काम है-देश को बदनाम करने का। वैसे तो पीएम मोदी को राहुल गांधी हरा नहीं सकते, इसीलिए मोदी को बदनाम करते-करते वे देश को भी बदनाम करने लगे हैं।
प्रियंका गांधी को पीएम बनाने की कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की वकालत पर बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की सहमति को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से किसी को कोई रोक नहीं सकता है। सपने देखिए, लेकिन सपने ऐसे होने चाहिए जो पूरे किए जा सकें; पीएम बनने का सपना देश की जनता पूरा नहीं होने देगी, क्योंकि पीएम देश की जनता बनाती है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता जिसे चाहेगी, उसे पीएम बनाएगी। मुझे नहीं लगता कि देश की जनता आज लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए पीएम की जगह एक डायनेस्टिक पीएम चुनने की बात करेगी या भ्रष्ट परिवार को चुनने की बात करेगी।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी
