राहुल गांधी की विदेश यात्रा को ट्रैक करना चाहिए: मनीषा कायंदे
नागपुर, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जर्मनी दौरे को लेकर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार विदेश जाते हैं, वहां देश के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, और उनकी यात्राओं को ट्रैक करना चाहिए।
नागपुर में आईएएनएस से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता ने कहा कि पिछले एक या डेढ़ साल से हमने देखा है कि राहुल गांधी बार-बार विदेश जा रहे हैं। जब भी देश में कोई अहम गतिविधि हो रही होती है या फिर जब संसद का सत्र चल रहा होता है तो नेता प्रतिपक्ष गंभीर नहीं दिखाते हैं। वे अक्सर सत्र के बीच विदेश चले जाते हैं। विपक्ष के नेता के तौर पर सदन की चर्चाओं में हिस्सा लेना शायद उन्हें पसंद नहीं है।
मनीषा कायंदे ने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन उन्हें विदेश जाने की जरूरत क्यों महसूस होती है? और वह भी अपनी सुरक्षा छोड़े बिना।
राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर शिवसेना नेता ने कहा कि अगर विदेश में उनके साथ कोई घटना होती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।
मनीषा कायंदे ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी की गतिविधियों को ट्रैक करना चाहिए। जांच समिति बैठानी चाहिए। विदेश जाकर वे भारत की बदनामी करते हैं। भारत के खिलाफ बोलते हैं।
यूनेस्को द्वारा दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करने पर शिवसेना नेता ने कहा कि यह एक अच्छी बात है और इसका स्वागत है क्योंकि दीपावली भारत में एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है, और इसे यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया है। हमें इस पर गर्व महसूस हो रहा है।
संगीतकार विशाल ददलानी के वंदे मातरम पर हुई 10 घंटे की चर्चा को लेकर दिए बयान पर शिवसेना नेता ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि उनका मकसद क्या है और उनसे यह बातें कहने के लिए किसने कहा है, मगर इंडिगो की समस्या हुई तो केंद्र सरकार एक्शन मोड पर आई।
बता दें कि संगीतकार विशाल ददलानी ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि एक खुशखबरी है। वंदे मातरम पर 10 घंटे की बहस से देश में बेरोजगारी दूर हो गई, इंडिगो वाली समस्या हल हो गई है, और प्रदूषण की समस्या भी हल हो गई है।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी
