Aapka Rajasthan

राहुल गांधी के राम मंदिर जाने पर प्रवीण खंडेलवाल बोले, इतिहास कांग्रेस को माफ नहीं करेगा

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के राम मंदिर जाने की अटकलों पर भाजपा सांसद सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम के वजूद पर सवाल खड़ा किया था। इतिहास कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा।
 
राहुल गांधी के राम मंदिर जाने पर प्रवीण खंडेलवाल बोले, इतिहास कांग्रेस को माफ नहीं करेगा

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के राम मंदिर जाने की अटकलों पर भाजपा सांसद सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम के वजूद पर सवाल खड़ा किया था। इतिहास कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और काफी समय बीत गया है। इतिहास कभी नहीं भूलेगा कि कोर्ट में कांग्रेस पार्टी और उसके वकील राम मंदिर के विरोध में खड़े थे और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे थे। अब अगर राहुल गांधी वोटों के लिए राम मंदिर जा रहे हैं तो इस देश के लोग उतने मूर्ख नहीं हैं जितना वे सोचते हैं। यह पूरी तरह वोट की राजनीति है। हमने देखा है कि राहुल गांधी कैसा व्यवहार करते हैं।

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हालात वाकई चिंताजनक हैं और भारत सरकार सभी घटनाओं से पूरी तरह वाकिफ है। सरकार जहां जरूरत है, वहां सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मणिशंकर अय्यर को सच में समझ नहीं आ रहा कि वे क्या कह रहे हैं। मुझे लगता है कि अब उनके व्यवहार में उम्र का असर साफ दिख रहा है। भगवान राम भारत के अंदर नहीं पूजे जाएंगे तो कहां पूजे जाएंगे? वे हमारे आराध्य देव हैं। इस नाते हर भारतीय भगवान राम का अनुयायी है। मणिशंकर अय्यर को यह भूलना नहीं चाहिए।"

असम के सीएम के बयान पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि जो कुछ उन्होंने कहा, वह ठीक है। राहुल गांधी का मकसद 'मेड इन गांधी परिवार' हैं। गांधी परिवार का वर्चस्व कैसे बना रहे, इसका कांग्रेस के संगठन से कुछ लेना-देना नहीं है। सही अर्थों में हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ही बात कही कि राहुल गांधी हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं।

केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि मैं केंद्र सरकार की तारीफ करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि सरकार के इस फैसले से डिलीवरी बॉय जो अब तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से जूझ रहे हैं, उन्हें राहत मिलेगी। सबसे पहले यह मुद्दा हमारी ओर से उठाया गया था। सरकार ने हमारी ओर से उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया और जो फैसला लिया है, हम उसके लिए सरकार की सराहना करते हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी