राहुल गांधी जर्मनी जाएंगे, वहां भी भारत के लोकतंत्र की बदनामी करेंगे: सीएम देवेंद्र फडणवीस
नागपुर, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अक्सर विदेश में जाकर भारत की बदनामी करा चुके हैं। जर्मनी जाकर भी वे भारत के लोकतंत्र को बदनाम करेंगे।
सीएम फडणवीस ने नागपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी कुछ भी कहते हैं। वे नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें कुछ भी कहने से पहले विचार-विमर्श करना चाहिए, लेकिन उन्होंने तो ठान लिया है कि वे संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाते रहेंगे।
सीएम ने कहा कि मेरे पास इतना खाली समय नहीं है कि मैं राहुल गांधी के बयानों का जवाब दूं, क्योंकि जवाब उन बयानों का दिया जाता है, जिनके सवालों में तर्क हो। राहुल गांधी बिना तर्क के कुछ भी कहते हैं, जिसका कोई मतलब नहीं होता है। राहुल गांधी के मन में जो आता है, वे कहते रहते हैं।
वंदे मातरम पर हुई चर्चा के दौरान राहुल गांधी की अनुपस्थिति को लेकर सीएम फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी संसद में हों या न हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे एजेंडे के तहत संसद में आते हैं। नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद उनमें गंभीरता नहीं दिखाई देती है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का एजेंडा तय है, रोज संविधान का अपमान करना और संविधान के तहत बनी संस्थाओं का अनादर करना।
बता दें कि लोकसभा में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन को संबोधित करते हुए एसआईआर और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी।
उन्होंने 3 सवाल भी पूछे। राहुल ने कहा कि भारत की जनता ये 3 बहुत जरूरी और सीधे सवाल पूछ रही है, सीजेआई को ईसी चयन पैनल से क्यों हटाया गया? 2024 चुनाव से पहले ईसी को लगभग पूरी कानूनी इम्युनिटी क्यों दी गई? सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में नष्ट करने की इतनी जल्दबाजी क्यों? जवाब एक ही है—भाजपा चुनाव आयोग को वोट चोरी करने का औजार बना रही है।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी
