राहुल गांधी अभी राजनीतिक रूप से अयोग्य व्यक्ति: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार
पटना, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से भारतीय लोकतंत्र को लेकर उठाए गए सवालों पर करारा जवाब दिया। नीरज कुमार ने कहा कि भारत की पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े करना गलत है। यह बताता है कि राजनीतिक रूप से अयोग्य व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष बनाया दिया गया है।
नीरज कुमार ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी राजनीतिक योग्यता की बदौलत नहीं, बल्कि खास परिवार में जन्म लेने के कारण कांग्रेस का नेतृत्व करते हैं। उन्हें जनता ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया, लेकिन नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद संसद के शीतकालीन सत्र से बिना किसी सक्षम कारण के देश से बाहर चले गए। उन्होंने देश के आंतरिक मामलों की चर्चा विदेश में जाकर की।
राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर जदयू प्रवक्ता ने पूछा, "क्या बिहार में कांग्रेस के नेता विधानसभा चुनाव 'वोट चोरी' करके जीते? तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 25 सीटें राजद को आईं, क्या ये 'वोट चोरी' से हुआ है?" उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने ही बनाए कठघरे में खड़े हो रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "जब देश के अंदर गैर-कांग्रेस की सरकार बनी तो उसे बर्खास्त करने का कलंक कांग्रेस के माथे पर लगा था। कांग्रेस के शासनकाल में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 'पिजरे का तोता' बताया था। एजेंसियों के दुरुपयोग का यह आरोप भी आपके मत्थे पड़ा। धारा 356 का दुरुपयोग कांग्रेस पार्टी ने किया। जिसका इतिहास लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भंग करने का रहा है, जो आपातकाल की पोषक रही है, वह पार्टी माफी के बावजूद जनता के दिलों में जगह नहीं बना पाती है।"
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान पर नीरज कुमार ने कहा, "शशि थरूर ने एक इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लिया और पटना आने के बाद अपने विचार शेयर किए। उन्होंने बिहार में सड़क और बिजली से लेकर नालंदा तक हुए बदलावों के बारे में बात की। नालंदा यूनिवर्सिटी में 22 देशों के स्टूडेंट पढ़ रहे हैं, इसलिए वे वहां का डेवलपमेंट साफ देख सकते हैं।"
उन्होंने एलओपी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को राजगीर में भी विकास नजर नहीं आया था। वो इसलिए कि उनकी लालू प्रसाद यादव की गाय-भैंस गिनने में ज्यादा रुचि रही।
--आईएएनएस
डीसीएच/
