Aapka Rajasthan

पंजाब सरकार का न तो डर रह गया और न ही सम्मान व विश्वसनीयता: सुनील जाखड़

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक गैंगस्टर द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है। इन आरोपों में कहा गया है कि जिला परिषद चुनावों के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री और सत्ताधारी पार्टी ने गैंगस्टरों की मदद ली।
 
पंजाब सरकार का न तो डर रह गया और न ही सम्मान व विश्वसनीयता: सुनील जाखड़

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक गैंगस्टर द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है। इन आरोपों में कहा गया है कि जिला परिषद चुनावों के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री और सत्ताधारी पार्टी ने गैंगस्टरों की मदद ली।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह अब भी किसी गैंगस्टर की बात के बजाय पंजाब के मुख्यमंत्री की बात पर भरोसा करने को तैयार हैं, लेकिन इस भरोसे को कायम रखने के लिए सीएम को इन गंभीर आरोपों की तुरंत जांच करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक टीवी इंटरव्यू में एक गैंगस्टर ने आरोप लगाया कि चुनावों के दौरान पंजाब सरकार एक गैंगस्टर को पूछताछ के नाम पर असम की जेल से पंजाब लेकर आई और न केवल उससे मतदाताओं को धमकाने के लिए फोन करवाए गए, बल्कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी उसकी फोन पर बात करवाई गई।

सुनील जाखड़ ने कहा कि राजनीति में गैंगस्टरों का प्रवेश लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं, जिन्होंने 7 नवंबर को सात दिनों के भीतर पंजाब से गैंगस्टरों को खत्म करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि आज गैंगेस्टरों को न तो पंजाब सरकार का कोई डर रह गया है और न ही सरकार की इज्जत और विश्वसनीयता। इस सरकार ने आतंकवाद को खत्म करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाली पंजाब पुलिस की विश्वसनीयता को भी धूमिल कर दिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि मीडिया को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए गैंगस्टरों को मंच देने से बचना चाहिए। उन्होंने पंजाब के युवाओं से भी अपील की कि वे ऐसे तत्वों को अपना आदर्श न बनाएं, क्योंकि ये समाज के दुश्मन हैं। उन्होंने गैंगस्टरों को 'रॉबिन हुड' की तरह पेश किए जाने से सावधान रहने की चेतावनी दी।

सुनील जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। आर्थिक रूप से पंजाब कंगाली के कगार पर पहुंच गया है और लोगों को लगातार धमकी भरी फोन कॉल आ रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की कि वे मुख्यमंत्री पद की मर्यादा को खत्म न होने दें।

उन्होंने कहा कि हालात इतने चिंताजनक हो चुके हैं कि वारदातों के बाद गैंगस्टर खुलेआम जिम्मेदारी ले रहे हैं। उन्होंने चल रहे एनकाउंटरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह असली दोषियों और पुलिस के बीच की कड़ी टूट जाती है, जिससे असली मास्टरमाइंड हमेशा के लिए सुरक्षित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपनी साख के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि आम लोगों में यह धारणा बन रही है कि एनकाउंटरों में छोटे अपराधी मारे जाते हैं और असली ताकतें बच जाती हैं। बेहतर यही होगा कि सजा अदालतों द्वारा दी जाए।

--आईएएनएस

एमएस/डीकेपी