Aapka Rajasthan

पंजाब में नवजोत कौर सिद्धू जैसे लोगों से कांग्रेस को खतरा है: सुखजिंदर सिंह रंधावा

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का पद कम से कम 500 करोड़ रुपए अटैची में देने पर ही संभव है।
 
पंजाब में नवजोत कौर सिद्धू जैसे लोगों से कांग्रेस को खतरा है: सुखजिंदर सिंह रंधावा

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का पद कम से कम 500 करोड़ रुपए अटैची में देने पर ही संभव है।

नवजोत के इस बयान पर रंधावा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस को किसी से खतरा नहीं है, लेकिन ऐसे लोगों से जरूर खतरा है।

कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुईं, तो बाद में उन्हें मंत्री बनाया गया। उन्हें बताना चाहिए कि मंत्री बनने के लिए उन्हें कितना पैसा देना पड़ा। रंधावा ने कहा कि सरकार में मुख्यमंत्री के बाद दूसरे नंबर की मंत्री बनी। उसके बाद उन्हें पीसीसी प्रेसिडेंट बनाया गया। अध्यक्ष बने तो बताए कि कितना पैसा देना पड़ा। हम तो उनके साथ चले, उनके साथ रहे। लेकिन, अब इस तरह का बयान का क्या मतलब है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री पार्टी अध्यक्ष के सामने छोटा होता है। नवजोत बताएं कि जब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो उन्होंने कितने पैसे दिए। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लोगों के हित के लिए उनके साथ हैं, बीते तीन सालों में हमारे कार्यकर्ताओं ने लाठियां खाईं, तब आप कहां थीं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस को कोई खतरा नहीं है, लेकिन नवजोर कौर जैसे लोगों के साथ खतरा है।

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने नवजोत कौर सिद्धू को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे बीमार होने के बाद शायद दवाओं के असर से मानसिक संतुलन खो बैठी हों। उन्हें एक अच्छे चिकित्सक की आवश्यकता है। नवजोत कौर सिद्धू हों या नवजोत सिंह सिद्धू, दोनों ही कांग्रेस पार्टी में भारतीय जनता पार्टी से आए थे। तो क्या वे भाजपा में कोई अटैची देकर रहे थे? नवजोत कौर सिद्धू को पता होना चाहिए कि यही वे थीं, जो कांग्रेस की बढ़ाई करते नहीं थकती थीं। बीमारी के बाद अगर दवाओं का मानसिक असर हो गया है, तो ऐसे लोगों पर ज्यादा परेशान होने या प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता नहीं है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी