Aapka Rajasthan

पंजाब में मूसेवाला के समय से कोई भी गैंगस्टर को कंट्रोल नहीं कर पाया : कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने मंगलवार को पंजाब के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया और मान सरकार पर निशाना साधा।
 
पंजाब में मूसेवाला के समय से कोई भी गैंगस्टर को कंट्रोल नहीं कर पाया : कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने मंगलवार को पंजाब के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया और मान सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आप देख सकते हैं कि पंजाब में कितना गैंगस्टरवाद है, कितने अपराध हो रहे हैं, कितने लोगों की हत्याएं हो रही हैं, और कितने अपहरण और ब्लैकमेल के मामले सामने आ रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला के समय से लेकर आज तक, कोई भी गैंगस्टर को कंट्रोल नहीं कर पाया है। पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ज़ीरो है।"

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "सरकार पुलिस का इस्तेमाल अपने विरोधियों को ठोकने और वीआईपी कल्चर के लिए कर रही है। पुलिस के पास समय नहीं है कि वह आम जनता की भलाई के लिए लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल कर सके।"

सुखपाल सिंह खैरा ने पंजाब विधानसभा में अपने विरोध पर कहा, "देखिए, इस तरह किसी का नाम लेना, स्पीकर की पावर का इस्तेमाल करके किसी सदस्य को सदन से निकालना, यह आम आदमी पार्टी का घमंड सामने आया है। वे कहते थे कि वे आंदोलनों से आए हैं और लोगों से इंसाफ के लिए लड़ाई करने वाले लोग हैं। लेकिन आज एक सदस्य से उन्हें इतना भय है कि उन्होंने मुझे नामजद करके सदन से बाहर निकाला। निकालने की वजह यह बताई कि वेल में जाकर मैं शोर मचा रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "मनरेगा पर डिबेट को लेकर मेरा नाम भेजा गया था। मैं अपने नंबर का इंतजार करता रहा। 40-50 विधायकों ने इसपर बात की, जिसमें से 90 प्रतिशत आम आदमी पार्टी के लोग थे, और उन्होंने मुझे समय नहीं दिया। इसके बाद मैं वेल में गया। भाजपा इस देश के लोकतंत्र को धीरे-धीरे पाकिस्तान, रूस और साउथ कोरिया की तरफ लेकर जा रही है। मुझे इन बातों का विरोध करना था, लेकिन उन्होंने मुझे नामजद करके बाहर निकाला। हमारे सारे महत्वपूर्ण महकमों का केंद्रीकरण किया जा रहा है।"

--आईएएनएस

एससीएच/डीएससी