Aapka Rajasthan

पंजाब में ‘आप’ सरकार बनाएगी 3,100 प्लेग्राउंड: तरुणप्रीत सिंह सोंद

चंडीगढ़, 21 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब में खेल के माध्यम से नई-नई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदेश भर में 3100 प्लेग्राउंड बनाने का प्लान बनाया है।
 
पंजाब में ‘आप’ सरकार बनाएगी 3,100 प्लेग्राउंड: तरुणप्रीत सिंह सोंद

चंडीगढ़, 21 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब में खेल के माध्यम से नई-नई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदेश भर में 3100 प्लेग्राउंड बनाने का प्लान बनाया है।

चंडीगढ़ में आईएएनएस से बातचीत में पंजाब सरकार में मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने कहा कि सबसे पहले मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके कुशल नेतृत्व में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार चल रही है। हमारी सरकार के मुख्य उद्देश्यों, लक्ष्यों और विजन में से एक यह है कि पंजाब में ऐसे खेल के मैदान विकसित किए जाएं जो जमीनी स्तर पर कुशलता से काम करें। इसके तहत राज्य भर में 3100 मॉडल प्लेग्राउंड बनाए जा रहे हैं। इनमें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी-लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय, बड़ी-बड़ी लाइटिंग की व्यवस्था, ताकि रात के समय भी बड़े टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकें। इन मैदानों में फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेलों के कोर्ट बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि हर प्लेग्राउंड की फोटो हर 15 दिन में जियो-टैगिंग के साथ एमआईएस पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। कंस्ट्रक्शन और इस्तेमाल किए गए मटेरियल समेत टेक्निकल गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी। पूरे पंजाब को तीन हिस्सों में बांटा गया है और प्रत्येक टीम अपनी जिम्मेदारी वाले हिस्से में काम कर रही है। हमने प्लेग्राउंड के निर्माण को पांच चरणों में पूरा करने की योजना बनाई है। हमें उम्मीद है कि अप्रैल माह तक हम बहुत सारे प्लेग्राउंड जनता को समर्पित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ घास लगाई जा रही है। बाकी का काम हमारे पूरे राज्य बजट से हो रहा है। हम इसके लिए राज्य से ही फंड उपलब्ध करा रहे हैं।

गैंगस्टरिज़्म का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरिज़्म के लिए कोई जगह नहीं है। कानून हाथ में लेने वालों के लिए साफ़ संदेश है कि पंजाब सरकार न तो संरक्षण में और न ही दया में, बल्कि सीधे और सख़्त एक्शन लेने में विश्वास रखती है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक पंजाब से गैंगस्टरिज़्म पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी