Aapka Rajasthan

जिला परिषद के चुनाव के लिए हम तैयार, कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी: अमृतसर डीआईजी

अमृतसर, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। अमृतसर के डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि रविवार को पंजाब में जिला परिषद के चुनाव होने हैं। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। मतदान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबल की तरफ से पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। हमारी टीम सबकुछ उसी रूपरेखा के आधार पर तय करेगी।
 
जिला परिषद के चुनाव के लिए हम तैयार, कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी: अमृतसर डीआईजी

अमृतसर, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। अमृतसर के डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि रविवार को पंजाब में जिला परिषद के चुनाव होने हैं। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। मतदान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबल की तरफ से पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। हमारी टीम सबकुछ उसी रूपरेखा के आधार पर तय करेगी।

उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक कराने के लिए हमारी टीम उत्साहित है। कहीं कोई दिक्कत नहीं हो जाए। इसे लेकर हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कहीं कोई दिक्कत नहीं हो। अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत होगी, तो हम उससे फौरन निपट लेंगे।

डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि पंजाब में जिला परिषद के चुनाव के लिए बहुत अच्छी तैयारी की है। चुनाव के संबंध में कुल 10 डिस्पैच सेंटर हैं, जहां से हमारी टीमें रवाना होंगी। चुनाव के लिए हमने अपनी टीम को बाकायदा पूरी ट्रेनिंग भी दी है। जिले में 750 पोलिंग स्टेशन हैं और 1,148 पोलिंग बूथ हैं। इसमें से 214 संवेदनशील हैं।

उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 11 डीएसपी और 3 एसपी तैनात किए गए हैं। हमारी टीम पूरी चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कहीं पर कोई अप्रिय स्थिति पैदा नहीं हो। हमारी टीम हर प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए हर तरह से तैयार है। आमतौर पर चुनाव के दौरान कुछ शरारती तत्वों की वजह से अप्रिय स्थिति पैदा हो जाती है, इसलिए हमारी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि कहीं पर इस तरह के हालात पैदा नहीं हों।

उन्होंने कहा कि चुनाव के संबंध में हमने पूरी तैयारी पुख्ता कर ली है। जो भी जगह हमें सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील लगे हैं, वहां हमने अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया है ताकि कोई भी तत्व अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतारने में सफल नहीं हो जाए।

उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कल का चुनाव पूरी तरह से ठीक तरीके से होगा। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा नहीं होगी।

--आईएएनएस

एसएचके/डीएससी