Aapka Rajasthan

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं दी जाएंगी: अनिल बलूनी

चमोली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के गोपेश्वर में बुधवार को गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस दौरान भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें उन्नत एवं आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके और गुजरात में प्रस्तावित सीडब्ल्यूजी-2030 में गढ़वाल का परचम लहराया जा सके।
 
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं दी जाएंगी: अनिल बलूनी

चमोली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के गोपेश्वर में बुधवार को गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस दौरान भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें उन्नत एवं आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके और गुजरात में प्रस्तावित सीडब्ल्यूजी-2030 में गढ़वाल का परचम लहराया जा सके।

भाजपा सांसद ने कहा कि मेरा विजन है कि आने वाले वर्षों में गढ़वाल सांसद खेल वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करे।

उन्होंने कहा कि दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी खेलों के वैश्विक मंच पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले, इसलिए सीमांत चमोली जिले के गोपेश्वर नगर में टेबल टेनिस फाइनल का आयोजन किया गया। इस सफल आयोजन को संभव बनाने में योगदान देने वाले सभी आयोजकों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, अधिकारियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद।

भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर संसदीय क्षेत्र में ये महोत्सव शुरू हुआ है। यह सब जानते थे कि अतीत में देश के अंदर खेल की क्या स्थिति थी। कौन हारा, कौन जीता इस पर चर्चा नहीं होती थी। भ्रष्टाचार कितनी हुई इस पर चर्चा होती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद ये सबकुछ बदला। आज हमारा देश खेलों के साथ बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज हमारे देश में खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है और खेल में युवाओं को आगे भी बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी खुद खेल से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखते हैं।

उन्होंने कहा कि टोक्यो के ओलंपिक में जब भारत की महिला टीम मैच में हार गई, उस वक्त भी प्रधानमंत्री मोदी ने उनको कॉल किया और कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं है, आप लोग अगली बार जीत कर आओगे। इस तरह की सोच हमारे प्रधानमंत्री की खेलों को लेकर है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा आगे बढ़ना चाहता है और उसके पास आगे बढ़ने के लिए संसाधन नहीं हैं, तो सरकार उसको आगे बढ़ाएगी। सरकार उसको हर वो सुविधा देगी जो उसको मिलनी चाहिए। हम लोगों को ऐसी तैयारी करनी है कि गढ़वाल का नाम देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में चमके।

भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि आज गोपेश्वर में गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव के टेबल टेनिस की फाइनल प्रतिस्पर्धा के आयोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ टेबल टेनिस में हाथ आजमाया।

उन्होंने कहा कि सुदूर गोपेश्वर में खिलाड़ियों की प्रतिभा का मैं कायल हुए बिना नहीं रह सका। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर ट्रेनिंग फैसिलिटीज मुहैया कराई जाएंगी, ताकि वे 2030 अहमदाबाद कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए पदक जीत सकें।

--आईएएनएस

एमएस/डीकेपी