पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का है, किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे: कविन्दर गुप्ता
श्रीनगर, 14 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के विदेश मंत्री द्वारा हाल ही में एक भारतीय क्षेत्र को चीन का हिस्सा बताए जाने के बयान पर लद्दाख के उपराज्यपाल कविन्दर गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इस सच्चाई पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं हो सकता।
उपराज्यपाल कविन्दर गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि चीन की विस्तारवादी नीति से कई देश परेशान हैं, लेकिन चीन को यह समझ लेना चाहिए कि यह 1962 का भारत नहीं, बल्कि 2026 का सशक्त और आत्मविश्वासी भारत है। उन्होंने दो टूक कहा कि भारत की जमीन पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कविन्दर गुप्ता ने 1994 के संसद प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा कि उस प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कश्मीर हमारा है और पूरा का पूरा हमारा है। उन्होंने चीन से अपील की कि वह इस सच्चाई को समझे और भारतीय क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध निर्माण या ढांचागत गतिविधियों को तुरंत रोके।
सीमा सुरक्षा को लेकर उपराज्यपाल ने भरोसा दिलाया कि देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चाहे सेना हो, आईटीबीपी हो या बीएसएफ, सभी बल हर सीमा पर पूरी मजबूती के साथ तैनात हैं और किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम हैं।
कविन्दर गुप्ता ने लद्दाख के विकास पर बात करते हुए कहा कि लद्दाख की स्थिति भौगोलिक और सामाजिक रूप से अलग है, इसलिए यहां विशेष योजनाओं पर काम किया जा रहा है। लद्दाख में एक नई खेल नीति लागू की गई है और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खासकर विंटर गेम्स पर जोर दिया जा रहा है, जिससे साल भर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहे।
उन्होंने जानकारी दी कि सोनमर्ग और मिनामर्ग के बीच बन रही सुरंगों का निर्माण दोनों ओर से तेजी से चल रहा है और अप्रैल 2026 तक दोनों सुरंगें आपस में जुड़ जाएंगी। इसके बाद वर्ष 2027 तक इस सुरंग को पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे लद्दाख की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि लद्दाख में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है। कम आबादी को देखते हुए वहां हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने जैसी पहलों पर भी काम चल रहा है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री को पूरी जानकारी दी है और प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लद्दाख तेजी से प्रगति करे।
इसके अलावा कविन्दर गुप्ता ने बताया कि करीब 600 करोड़ रुपए की लागत से एक नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है और इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है। आने वाले समय में लद्दाख विकास और सुरक्षा दोनों ही मोर्चों पर नई ऊंचाइयों को छुएगा।
--आईएएनएस
वीकेयू/डीकेपी
