Aapka Rajasthan

पीएम श्री योजना के तहत पलामू में बदलेंगी स्कूलों की सूरत, शिक्षा व्यवस्था में आएगा सुधार

पलामू, 8 जनवरी (आईएएनएस)। जिला स्तर पर विद्यालयों की स्थिति को सुधारने और स्कूलों के सौंदर्यीकरण के लिए प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत बड़ा कदम उठाया गया है।
 
पीएम श्री योजना के तहत पलामू में बदलेंगी स्कूलों की सूरत, शिक्षा व्यवस्था में आएगा सुधार

पलामू, 8 जनवरी (आईएएनएस)। जिला स्तर पर विद्यालयों की स्थिति को सुधारने और स्कूलों के सौंदर्यीकरण के लिए प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत बड़ा कदम उठाया गया है।

झारखंड के पलामू जिले में विद्यालयों को बेसिक सुविधा देने और बच्चों के लिए अनुकूलन वातावरण बनाने के लिए जिले के 27 चयनित स्कूलों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 3 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपये की राशि आवंटित की गई है।

एडीपीओ अंबुजा पाण्डेय ने बताया कि पलामू में 28 स्कूल हैं, लेकिन अभी 27 स्कूलों पर काम हो रहा है। सरकार की तरफ से जो सुविधाएं मिली हैं, उसमें स्कूलों के लिए दो फेजों में पैसे मिलने हैं। अभी तक हमें 3 करोड़ से ज्यादा का बजट मुहैया कराया जा चुका है। इसमें बहुत सारी गतिविधियां हैं, जो स्कूलों के लिए होनी हैं। हम जिला प्रशासन की मदद से ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे चीजों को कैसे ले जाना है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें स्कूलों के सौंदर्यीकरण पर भी फोकस किया गया है कि हमारा विद्यालय कैसा हो। स्कूल में बाग-बगीचे हों, स्कूलों की मरम्मत अच्छे से हो और विद्यालय में बच्चों को अच्छा वातावरण मिल पाए, इन सभी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है।

अंबुजा पाण्डेय ने बताया कि स्कूलों का सिलेक्शन जिला स्तर पर होता है और इस बार सात से आठ स्कूलों का चयन होगा। बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और छात्रों को आधुनिक व बेहतर सीखने का वातावरण उपलब्ध करना है।

एडीपीओ अंबुजा पाण्डेय ने आगे बताया कि पीएम श्री स्कूलों को जिले में आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जाना है। इसके तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक साइंस लैब, समृद्ध लाइब्रेरी, डिजिटल लर्निंग संसाधन और खेल के लिए बेहतर मैदान जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे न सिर्फ शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम श्री योजना से सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों के बीच के अंतर में भी कमी आएगी।

बता दें कि पीएम श्री को साल 2022 में शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य देशभर में 14,500 से अधिक मौजूदा सरकारी स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सिद्धांतों के आधार पर मॉडल स्कूलों के रूप में विकसित करना है। पलामू जिले के लिए यह आवंटन न केवल शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि आने वाले वर्षों में जिले को शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने में भी अहम साबित होगा।

--आईएएनएस

पीएस/डीएससी