पीएम मोदी ने डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन पर व्यक्त किया शोक, सीएम योगी ने भी जताया दुख
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के फरीदपुर से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी ने एक कर्मठ नेता को खो दिया है और यह एक अपूरणीय क्षति है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''उत्तर प्रदेश के फरीदपुर के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जनहित में समर्पित भाजपा के एक कर्मठ नेता थे, जिनके जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।''
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, "उत्तर प्रदेश के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुःख हुआ। वे जमीन से जुड़े, कर्मठ और सरल स्वभाव के कार्यकर्ता थे। उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लिखा, "उत्तर प्रदेश के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। श्याम बिहारी लाल भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे। उनका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनपद बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक-संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि जनपद बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक-संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने लिखा, "बरेली जनपद की फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के दूसरी बार विधायक, अखिल विद्यार्थी परिषद के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने वाले श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक-संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"
भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। शुक्रवार को वह सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की बैठक में मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक हुआ, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तब तक उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ चुका था। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
--आईएएनएस
एएमटी/एबीएम
