पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर पूरे देश को गर्व: हर्षवर्धन श्रृंगला
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के विदेशी दौरे पर हैं। इस दौरान इथियोपिया दौरे के दौरान उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने इसे पूरे देश का सम्मान बताया।
राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पीएम मोदी की तीनों देशों की विदेश यात्रा बहुत ही सफल रही। तीनों देश हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। तीनों ग्लोबल साउथ के नेता हैं, और उनके साथ हमारा एक अलग संबंध है, जो पीएम मोदी के दौरे के कारण और भी बढ़ गया है।"
उन्होंने कहा, "इथियोपिया ने अपना सबसे महत्वपूर्ण 'निशान' अवार्ड पीएम मोदी को दिया है। भारत ने जो योगदान दिया है, उसी की बदौलत आज पीएम मोदी को इतना सम्मान मिला है। ये सम्मान सिर्फ पीएम मोदी का नहीं बल्कि हर भारतीय का है। इसपर सभी को गर्व होना चाहिए।"
श्रृंगला ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर होने और भारत के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में चिंता जाहिर करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "भारत सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम और अन्य जो स्कीम रहे हैं, वो बहुत ही सफल रहे हैं। आज एप्पल जैसी कंपनियां चीन से निकलकर भारत आ रही हैं। ये आगे बढ़ते ही जाएगा। हमारी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और बेहतर होगी।"
पीएम मोदी को मंगलवार को इथियोपिया के सबसे बड़े सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए बुधवार को इथियोपिया की सरकार और वहां की जनता का आभार जताया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, "इथियोपिया के लोगों और सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री अबी अहमद अली का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मंगलवार को मुझे ‘इथियोपिया का महान सम्मान 'निशान’ दिया। दुनिया की सबसे पुरानी और समृद्ध सभ्यताओं में से एक से सम्मानित होना बहुत गर्व की बात है। यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है जिन्होंने इतने सालों में हमारी साझेदारी को आकार दिया है और मजबूत किया है।"
उन्होंने कहा, "भारत बदलती वैश्विक चुनौतियों से निपटने और नए मौके बनाने के लिए इथियोपिया के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
--आईएएनएस
एससीएच/डीकेपी
