पीएम मोदी की बायोपिक 'मां वंदे' की शूटिंग शुरू, उन्नी मुकुंदन पर्दे पर बनेंगे 'प्रधानमंत्री'
हैदराबाद, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक 'मां वंदे' की शूटिंग पूजा समारोह के साथ शुरू हो चुकी है। मलयालम स्टार उन्नी मुकुंदन इस फिल्म में पीएम मोदी की मुख्य भूमिका निभाएंगे। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने जानकारी दी।
शूटिंग के पहले दिन के वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मेकर्स ने जानकारी दी। उन्नी मुकुंदन ने इंस्टाग्राम पर मुहूर्त का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “'मां वंदे' अब शुरू। एक नया अध्याय शुरू हो रहा है जो उस इंसान की कहानी बताएगा जिसने एक राष्ट्र की किस्मत गढ़ी।”
फिल्म की घोषणा मेकर्स ने सितंबर में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर की थी। 'मां वंदे' पीएम मोदी के अटूट दृढ़ संकल्प का जश्न मनाती फिल्म है। फिल्म का फोकस उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते पर है, जो उनकी जिंदगी की प्रेरणा रही हैं। यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और पीएम मोदी के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन को प्रामाणिकता से दिखाएगी।
फिल्म में उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आएंगे। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्टर उन्नी ने साल 2011 में आई फिल्म 'सीडन' के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था। उन्नी सफल एक्टर के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। साल 2021 में उन्होंने फिल्म 'मिप्पादियन' को प्रोड्यूस किया था। एक्टर 'मल्लू सिंह', 'गुरुदान' और 'मार्को' जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
कहानी एक साधारण इंसान के विकास को दर्शाएगी, जो मूल्यों, बलिदान और उद्देश्य से आगे बढ़ा। सिल्वर कास्ट क्रिएशंस बैनर के तहत वीर रेड्डी एम. ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, निर्देशक और लेखक क्रांति कुमार सीएच हैं। सिनेमेटोग्राफी की जिम्मेदारी केके सेंथिल कुमार की है। वहीं, संगीत रवि बसरूर का होगा।
टेक्निकल टीम में श्रीकर प्रसाद, प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल और एक्शन डायरेक्टर किंग सोलोमन का नाम शामिल है। यह पैन-इंडिया फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
एमटी/डीकेपी
