पीएम मोदी के लिए अभद्र टिप्पणी पर भाजपा संसद बोले, कांग्रेस को दिख नहीं रहा खत्म होता अपना जनाधार
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस की दिल्ली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित नारों को भाजपा सांसदों ने कांग्रेस की कुंठा का नतीजा बताया। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऐसा करके गांधी परिवार और कांग्रेस के लोग खुद अपनी कब्र खोदने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले दिनों में गांधी परिवार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
भाजपा सांसद दर्शन सिंह ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि कांग्रेस की तरफ से देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि ऐसी ओछी टिप्पणी करके देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने अपनी कुंठित और छोटी मानसिकता का परिचय दिया है, जिसे देश की जनता देख रही है। हमारे यहां पर एक कहावत है कि आप जितना ज्यादा किसी व्यक्ति के बारे में ऐसी टिप्पणी करते रहेंगे, वो उतना ही आगे बढ़ता रहेगा और हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी आगामी दिनों में ऐसा ही होने जा रहा है। प्रधानमंत्री और भाजपा का आगामी दिनों में राजनीति मोर्चे पर बड़े स्तर पर विस्तार होने जा रहा है, जिसकी साक्षी देश की जनता खुद बनेगी।
उन्होंने कहा कि सभी लोग बहुत ही अच्छे से जानते हैं कि मौजूदा समय में कांग्रेस की हकीकत क्या है।
वहीं भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने भी कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है, जो पूरी तरह से अनुचित है। यह दुख की बात है कि कांग्रेस के लोग कब्र खोदने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस को यह नहीं दिख रहा है कि मौजूदा समय में देश में उसी की कब्र खुद रही है। आज की तारीख में कांग्रेस राष्ट्रीय राजनीति के परिदृश्य से पूरी तरह से ओझल हो चुकी है। कांग्रेस की भूमिका पूरी तरह से अब देश में खत्म हो चुकी है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि इन लोगों को यह दिख नहीं रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के लोग कब्र खोदने की बात कर रहे हैं, तो उन्हें यह बात समझ लेनी चाहिए कि आगामी दिनों में इस पार्टी की कई जगहों पर कब्र खुदने वाली है। अभी कांग्रेस की कब्र वैसे ही राजस्थान में खुदी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऊर्जावान नेता हैं और उनके अंदर इतनी क्षमता है कि वे आगामी 2047 तक देश का नेतृत्व कर सकते हैं।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी
