Aapka Rajasthan

गलत भाषा का प्रयोग करने वाले बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं: दिनेश शर्मा

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की ओर से कथित वोट चोरी के खिलाफ आयोजित रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग करने वाले बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं।
 
गलत भाषा का प्रयोग करने वाले बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं: दिनेश शर्मा

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की ओर से कथित वोट चोरी के खिलाफ आयोजित रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग करने वाले बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं।

नई दिल्ली में दिनेश शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे नारे लगाने वालों ने असल में अपने ही संगठन कांग्रेस के लिए गड्ढा खोद लिया है। वे पहले ही अपने नेता की लीडरशिप में लगातार हार झेल चुके हैं और अब और भी नाकामी की तरफ बढ़ रहे हैं। जो लोग गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वे सिर्फ अपनी ही बर्बादी की तरफ बढ़ रहे हैं।

उन्होंने वायु प्रदूषण पर कहा कि सरकार ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण कंट्रोल के लिए चार हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है, और इसे लागू करने के लिए एक प्लान तैयार किया गया है। सर्वे से लेकर डिटेल प्लानिंग तक सभी प्रोसेस पूरे हो चुके हैं। पौधरोपण का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। मुझे लगता है कि जल्द ही प्रदूषण पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।

वहीं, भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने वायु प्रदूषण पर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का लेवल सच में बहुत ज्यादा है, लेकिन यह रातों-रात नहीं हुआ। यह स्थिति कई सालों से बन रही है। दिल्ली सरकार ने समय पर पानी के छिड़काव और एमआरएस मशीनों का इस्तेमाल किया, इसीलिए प्रदूषण के लेवल में बढ़ोतरी थोड़ी देर से शुरू हुई। फिर भी, यह सच है कि लेवल काफी ज्यादा बना हुआ है। केंद्र और राज्य सरकारें प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं।

उन्होंने नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि वे ऐसे व्यक्ति हैं जो लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, पांच बार विधायक चुने गए हैं और मंत्री के तौर पर काम किया है। उनमें लीडरशिप और अनुभव का मजबूत मेल है। यह खासकर गर्व और खुशी की बात है कि वह बिहार से आते हैं, जहां हमने एक बड़ी जीत हासिल की। हम सभी के लिए खुशी की बात है, पार्टी का धन्यवाद करते हुए उनका स्वागत करते हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी