पेइचिंग-थ्येनचिन-हपेइ में वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन का नया अभियान
बीजिंग, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा था कि पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन केंद्र के निर्माण में तेजी लाकर स्वतंत्र सृजन के महत्वपूर्ण स्रोत और मौलिक सृजन के प्रमुख स्थल के निर्माण पर जोर देना चाहिए।
18वीं सीपीसी कांग्रेस के बाद पेइचिंग ने शी चिनफिंग के निर्देश के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन केंद्र के निर्माण को बढ़ाने की पूरी कोशिश की और आसपास के थ्येनचिन शहर और हपेइ प्रांत के साथ समन्वय व सहयोग मजबूत कर इस क्षेत्र के वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन को नई मंजिल पर पहुंचाया है।
चुंग क्वेन त्सुन इलाका पेइचिंग की कुल भूमि का 4 प्रतिशत है, लेकिन पेइचिंग की जीडीपी में चुंग क्वेन त्सुन का योगदान एक तिहाई है। यहां घरेलू लार्ज मॉडलों की संख्या 200 से अधिक है, जो देश की कुल संख्या का 30 प्रतिशत है। क्वांगटन तकनीक और एआई जैसे अग्रिम क्षेत्रों में नयी ब्रेकथ्रो निरंतर प्राप्त हो रही है। वर्ष 2025 में चुंग क्वेन त्सुन में स्थित उद्यमों की कुल आय को 100 ख़रब युवान को पार करने की संभावना है।
वर्तमान में पेइचिंग ने नई पीढ़ी वाली सूचना तकनीक, वैज्ञानिक व तकनीकी सेवा और चिकित्सा व स्वास्थ्य तीन दस ख़रब युवान दर्जे वाले व्यावसायिक क्लस्टर, स्मार्ट विनिर्माण व साजो सामान, एआई समेत 7 ख़रब युवान दर्जे वाले व्यावसायिक क्लस्टर तैयार किये हैं। इस साल के पहले 11 महीनों में पेइचिंग में औद्योगिक रणनीतिक महत्व वाले नवोदित व्यवसाय पिछले साल से 16.5 प्रतिशत अधिक हैं।
अपना लाभ उठाकर पेइचिंग थ्येनचिन और हपेइ के साथ समन्वय मज़बूत कर क्षेत्रीय गुणवत्ता विकास बढ़ा रहा है। आकंड़ों के अनुसार पेइचिंग, थ्येनचिन और हपेइ एक साथ 220 से अधिक बुनियादी अनुसंधान सहयोगी परियोजना लागू कर रहे हैं। व्यावसायिक सहयोग भी गहराई से चल रहा है। अब तीन इलाकों में राष्ट्रीय स्तरीय प्रगतिशील विनिर्माण क्लस्टर सात हो गये हैं, जिनमें से 5 संयुक्त परियोजनाएं है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
